IND vs AUS World Cup Final 2023 Date, Time, Live Streaming: विश्व कप 2023 फाइनल का समय, तारीख, जगह, टीमें, सब यहां जानिए

India vs Australia (IND vs AUS) World Cup Final 2023 Match Live Streaming, Telecast, Date and Time, Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi: क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को कब और कहां देखें, तारीख, समय, मैदान, पिच रिपोर्ट, अहमदाबाद का मौसम का हाल और टीमों से जुड़ी सभी जानकारियां यहां पढ़िए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल
  • दूसरी बार विश्व कप फाइनल में भिड़ेंगा भारत और ऑस्ट्रेलिया
  • अपना तीसरा वनडे विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

IND vs AUS World Cup Final 2023 Schedule, Live Streaming, Date, Time, Pitch Report, Weather: भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 20 साल बाद एक बार फिर वनडे विश्व कप फाइनल में आमने-सामने आने जा रही हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को शिकस्त देकर खिताबी मैच में अपनी जगह पक्की की है।

टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने शुरू से लेकर अब तक अपने सभी 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के शुरुआत में थोड़ा लड़खड़ाई थी लेकिन उसके बाद से उसने लगातार 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 2003 विश्व कप फाइनल में भिड़ंत हुई थी जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आइए अब जानते हैं इस बार के विश्व कप फाइनल से जुड़ी सभी जरूरी और खास बातें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मैच कब खेला जाएगा? (India vs Australia World Cup Final Match Date)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 (रविवार) को खेला जाएगा।

End Of Feed