इन दो कैचों से KS Bharat ने बता दिया कि वो अंदर क्यों हैं, इशान किशन नहीं, देखिए VIDEO
KS Bharat catches, IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल ग्राउंड पर आज से शुरू हुए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत पहले गेंदबाजी करने उतरा और पहले दो विकेटों में भी भारतीय विकेटकीपर केएस भरत ने खुद को साबित करके दिखा दिया।
केएस भरत (बीसीसीआई)
अपने करियर का पांचवां टेस्ट मैच खेल रहे केएस भरत हौसले के साथ इतना बड़ा मुकाबला खेलने उतरे लेकिन इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट खेलने के बावजूद उनके चेहरे पर दबाव नहीं था। उनका मनोबल बढ़ा हुआ था, और नतीजा कुछ ही समय में दिख भी गया। चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएस भऱत ने अपने बाएं तरफ एक शानदार कैच लपकते हुए उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इसके बाद 22वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की एक शॉर्ट गेंद जो लेग साइड के बाहर जा रही थी, उस पर डेविड वॉर्नर ने पुल करते हुए फाइन लेग दिशा में निकालना चाहा, लेकिन इस बार भरत ने पहले ही अपने कदम बढ़ाना शुरू कर दिए थे, जैसे उनको पता था कि क्या होने वाला है। वो दाईं ओर दौड़े और डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा जिसने 43 रन बनाकर खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
देखिए केएस भरत के दोनों शानदार कैच
टीम इंडिया ने इशान किशन को अचानक टीम में शामिल किया था जबकि पहले से कई दिग्गजों ने कहा था कि इंग्लैंड की जमीन पर 29 वर्षीय केएस भरत ही विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालना के लिए सही विकल्प हैं, ना कि इशान किशन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited