WTC में दोबारा हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल, बस करना होगा ये काम

India vs Australia WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा WTC प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि दूसरी बार WTC फाइनल में ये दोनों टीम भिड़ सकती है।

India vs Australia WTC Final

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (साभार-ICC)

India vs Australia WTC Final Scenario: न्यूजीलैंड को 2-0 से पीटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम WTC की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर WTC के नंबर वन पोजिशन पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में फैंस को एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल की संभावान दिखने लगी है। लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है। इसके लिए दोनों टीम को बाकी बचे मैच में अपना बेस्ट देना होगा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल का गणित(India vs Australia Final in WTC)

भारतीय टीम 9 मैच खेली है जिसमें 6 जीत दर्ज कर चुकी है और उसके जीत का प्रतिशत 68.51 है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया टीम 12 मैच में 8 जीत दर्ज कर चुकी है और उसके जीत का प्रतिशत 62.50 है। अब ऑस्ट्रेलिया को इस सायकल में 7 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें उसे 4 में जीत दर्ज करनी है। ऑस्ट्रेलिया 7 में से 5 मैच टीम इंडिया के खिलाफ जबकि 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है।

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उसे इस सायकल में 10 मैच खेलने हैं। यदि टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना है तो उसे 10 में से 7 मैच जीतना होगा। 10 में से 5 मुकाबला उन्हें भारत के खिलाफ जबकि 2 टेस्ट मैच की सीरीज बांग्लादेश और 3 टेस्ट मैच की सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सबसे अहम(Ind vs Aus Match in WTC)इन दो टीम के बीच होने वाले 5 मैच की टेस्ट सीरीज पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। यदि भारत बिना इस सीरीज के WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी। ये दोनों सीरीज टीम इंडिया घर में खेलेगी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतना आसान नहीं होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में भारत के खिलाफ 5 में से 2 मैच जीतना ही होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited