IND vs BAN 1st Test Predicted Playing XI: भारत और बांग्लादेश इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं
India vs Bangladesh, IND vs BAN 1st Test Playing 11, Dream11 Team Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से चट्टोग्राम में शुरू होगा। भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले टेस्ट में जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
विराट कोहली और राहुल द्रविड़
- भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में खेला जाएगा पहला टेस्ट
- बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है
- भारत और बांग्लादेश इस प्लेइंग 11 के साथ मैदान संभाल सकते हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 9 टेस्ट भारतीय टीम ने जीते जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम अब तक भारत के खिलाफ एक टेस्ट नहीं जीत सकी है। शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम इतिहास रचने के इरादे से मैदान संभालेगी। भारतीय टीम के लिए पहले टेस्ट में कमान केएल राहुल संभालेंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बिना मैदान संभालेगी।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण हैं। भारत की प्लेइंग 11 की बात करें तो देखना होगा कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कौन ओपनिंग करेगा? शुभमन गिल इसके लिए प्रबल उम्मीदवार हैं, लेकिन अभिमन्यु ईसवरन भी प्रबल दावेदार बनकर उभरे हैं, जिन्होंने बांग्लादेश ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा जयदेव उनादकट चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वीजा के कारण वो समय पर चट्टोग्राम नहीं पहुंच सके हैं।
वहीं अगर बांग्लादेश की बात करें तो तास्किन अहमद की गैरमौजूदगी में इबादत हुसैन, खालिद अहमद और शरीफुल इस्लाम तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी मेहदी हसन और शाकिब अल हसन पर होगी। नुरुल हसन विकेटकीपिंग करेंगे और जाकिर हसन ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11 - महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हसन शांतो, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, शरीफुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited