IND vs BAN 1st Test, Chattogram Weather-Pitch Report: कैसी होगी भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की पिच और मौसम

IND vs BAN 1st Test Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram Weather Forecast and Pitch Report Today Match: भारत और बांग्लादेश की बुधवार से पहले टेस्ट में टक्कर होगी। मैच चट्टाग्राम में खेला जाएगा। जानिए, पिच रिपोर्ट और मौसम का संभावित हाल।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच की रिपोर्ट

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच की रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज रहा है। दोनों टीमों की पहली भिड़ंत चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होगी। स्थानीय समयनुसार मैच सुबह साढ़े नौ जबकि भारतीय समय के मुताबिक नौ बजे शुरू होगा। नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं। ऐसे में भारत की अगुवाई केएल राहुल करेंगे। वहीं, बांग्लादेश की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन संभालेंगे। भारत और बांग्लादेश की टीम साल 2019 के बाद पहली बार टेस्ट में आमने-सामने होंगी।

कैसी होगी जहूर स्टेडियम की पिच?जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की पिच से स्पिनर्स को अधिक सहायत मिलती है। जैसे-जैसे खेले आगे बढ़ेगा तो स्पिनरों यहां और खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, बल्लेबाज एक बार टिक गए तो गेंदबाजों की बखिया उधेड़ सकते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 713/9 और लोएस्ट 119 रन है। चट्टोग्राम में अब तक 22 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 टीमों ने पहले बल्लेबाजी कर जीत हासिल की और 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने विजयी परचम फहराया। पहली पारी का औसत स्कोर 372 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 398 है।

कैसा होगा चट्टोग्राम का मौसम?क्रिकेट फैंस चटोग्राम टेस्ट मैच का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे। यहां मैच के दौरान मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। ज्यादातर समय धूप खिली रहने की संभावना है। तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। हवा 9-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है। बांग्लादेश ने चटोग्राम के मैदान पर आखिरी टेस्ट मई 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, जो ड्रॉ रहा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited