IND vs BAN: बांग्‍लादेश के खिलाफ भारत के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, जानें दूसरे वनडे से जुड़ी अहम बातें

India vs Bangladesh 2nd Odi match preview: भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बुधवार को मीरपुर के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का होगा। दूसरे वनडे मैच से जुड़े अहम अपडेट्स जानें यहां।

भारत बनाम बांग्‍लादेश दूसरा वनडे मीरपुर

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा वनडे
  • भारतीय टीम के लिए करो या मरो मुकाबला
  • बांग्‍लादेश की नजरें सीरीज अपने कब्‍जे करने पर होगी

मीरपुर: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में बुधवार को यहां मैदान में उतरेगी तो इस करो या मरो के मैच में उसे बड़े खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाज पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे लेकिन टीम को उनसे ज्यादा निराश शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने किया।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हार गई थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी। स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर 11 से 40 ओवर के बीच शिकंजा कसे रखते हैं तो शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इतिहास खुद को दोहरा सकता है।

संबंधित खबरें

क्‍या होगी भारत की रणनीतिइस दौरान लोकेश राहुल को छोड़कर सभी भारतीय बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। राहुल ने 70 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली। वनडे विश्व कप में अभी भी 10 महीने बाकी हैं लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि भारतीय टीम का दृष्टिकोण क्या होगा। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने की बात कर रही है लेकिन इस योजना को कम मैचों मे ही आजमाया गया है। मीरपुर की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नहीं थी, लेकिन यह इतनी बुरी भी नहीं थी कि इसमें सिर्फ 186 रन बनाये जाये।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज