IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने फिर दिखाई अपने बल्ले की जादूगरी
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में उन्होंने अपने बल्ले की जादूगरी फिर दिखाते हुए शानदार पचासा जड़ दिया।
रविंचद्रन अश्विन (साभार AP)
चटगांव: भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर अपना नाम बार-बार रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज कराते जा रहे हैं। इसके इतर वो बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में सफलता की नई इबारत लिख रहे हैं। कई बार अश्विन ने निचले क्रम पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुश्किल से उबारकर बड़े और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है। ऐसा ही एक बार फिर उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में कर दिखाया है।
अश्विन ने संभाला कुलदीप के साथ मोर्चाबांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने दूसरे दिन सातवां विकेट 293 रन पर गंवा दिया। श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर दिन की शुरुआत में ही इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने कुलदीप यादव के साथ मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए 200 गेंद में 87 रन की साझेदारी करके टीम को 400 के करीब पहुंचा दिया।
58 रन बनाकर आउट हुए अश्विनकुलदीप यादव के साथ दौरान अश्विन ने 91 गेंद में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। अश्विन 58 रन की पारी खेलने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। जब वो पवेलियन लौटे तब टीम का स्कोर 8 विकेट पर 385 रन हो गया था।
8वें पायदान पर मचा रहे हैं बल्ले से धमालकरियर का 87वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन करियर में अबतक 5 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं। इसमें से 3 शतक और 6 अर्धशतक उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़े हैं। वो टीम इंडिया के लिए निचले क्रम पर लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। साल 2021 के बाद के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो टीम के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में उनकी भूमिका अहम रही था। उस मैच में उन्होंने 128 गेंद में नाबाद 39* रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 106(148) शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 38(56) और 32(62) रन की पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका में 46(50) और 16(14) रन की आहम पारियां उनके बल्ले से निकलीं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 61(82) रन बनाए थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ भी पचासा जड़ दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited