India vs Bangladesh ODI HIGHLIGHTS: टीम इंडिया ने विराट शतक की बदौलत दी बांग्लादेश को 7 विकेट से मात

भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पुणे में खेले गए विश्व कप 2023 के 17वें और अपने चौथे मुकाबले मे 7 विकेट से जीत दर्ज करके जीत का चौका जड़ा।

IND VS BAN

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
मुख्य बातें
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी शाकिब अल हसन की जगह नजमल हुसैन कप्तान हैं भारत जीता तो यह लगातार चौथी जीत होगी

भारत क्रिकेट टीम ने विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश को 7 विकेट के अंतर से मात देकर विश्व कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए बांग्लादेश ने 257 रन का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार छक्के की मदद से 51 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। विराट 103 और राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम 4 मैच में 4 जीत के साथ ही अंक तालिका में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हो गई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश को बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करने दिया। प्रस्तुत हैं मैच के मुख्य अंश...

IND vs BAN Match LIVE SCORE: WATCH HERE

KEY Highlights of IND vs BAN Match

  • विराट कोहली को चुना गया मैन ऑफ द मैच।
  • विराट कोहली ने छक्के के साथ अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया और टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से टीम को 51 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। विराट 97 गेंद में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 34(34) रन बनाकर नाबाद रहे।
  • विराट कोहली शतक से 8 रन और भारतीय टीम भी 8 रन दूर है। भारतीय टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 249 रन बना लिए हैं। विराट 92 और केएल राहुल 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • भारतीय टीम ने 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 ओवर में 209/3 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने 200 रन के आंकड़े को 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर पार किया। विराट कोहली 68 और केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 31.4 ओवर में भारत ने 191 रन 3 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। विराट कोहली 60 और केएल राहुल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • पिच पर पैर जमाने के बाद श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। 30वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज की गेंद पर अय्यर छक्का जड़ने की कोशिश में बाउंड्री पर महमूदुल्लाह के हाथों लपके गए। अय्यर ने 19(25) रन बनाए।
  • विराट कोहली ने 48 गेंद में अपने वनडे करियर का 69वां अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ पूरा किया। मौजूदा विश्व कप में विराट के बल्ले से निकला ये दूसरा पचासा है। विराट ने कंगारुओं के खिलाफ 85 रन की पारी खेली थी।
  • भारत ने 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 44 और श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए भारतीय टीम को 93 रन और बनाने हैं।
  • शुभमन गिल अर्धशतक पूरा करने के बाद जल्दी ही पवेलियन लौट गए। गिल का मिड विकेट पर शानदार कैच महमूदुल्लाह ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर लपका। उन्होंने 53(55) रन बनाए।
  • शुभमन गिल ने 52 गेंद में विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े।
  • भारतीय टीम ने 16 ओवर में जीत के लिए 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 115 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। विराट 21 और गिल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • रोहित के बाद बल्लेहाजी करने उतरे विराट कोहली ने एक गेंद में 14 रन जड़कर टीम इंडिया को 100 रन के पार पहुंचा दिया। नो बॉल के साथ हसन महमूद ने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नो बॉ़ल के साथ स्वागत किया। इस गेंद पर विराट ने 2 रन लिए। इसके बाद विराट ने फ्री हिट पर चौका जड़ा जो कि दोबारा से नो बॉल हो गई। दूसरे फ्री हिट पर विराट ने स्ट्रेट बाउंड्री पर छक्का जड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने 1 गेंद में कुल 14 रन बटोर लिए।
  • शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। 48 के स्कोर पर रोहित शार्ट पिच गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में मिड विकेट पर हसन महमूद की गेंद पर तौहीक हृदोय के हाथों लपके गए।
  • भारतीय टीम ने 10 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 37 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने अपनी पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरे किए। इसके बाद दसवें ओवर में शुभमन गिल ने नसुम अहमद की गेंद पर 2 छक्के जड़े।
  • भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 4 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 22 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 50 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। यानी भारत को जीत के लिए 257 रन चाहिए हैं।
  • बांग्लादेश की टीम को पांचवां झटका टी ह्रदय, छठा झटका एम रहीम, सातवां झटका एन अहमद और आठवां झटका महमूदुल्लाह के रूप में लगा।
  • बांग्लादेश ने 253 बॉल्स यानी कि 42.1 ओवर्स में 200 रन का स्कोर छुआ।
  • बांग्लादेश ने 31.1 ओवर्स में अपने 150 रन पूरे किए थे। आगे तीसरा पावर प्ले 40 से 50 ओवर के बीच के लिए शुरू हुआ।
  • टीम को दूसरा झटका कप्तान शंटो (आठ रन), तीसरा झटका हसन (तीन रन) और चौथा झटका दास (66 रन) के रूप में लगा।
  • बांग्लादेश की टीम को पहला झटका तंजीद हसन के रूप में लगा। वह 51 रन (43 बॉल्स में) बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।
  • फिर 14 ओवर पूरे होने पर ड्रिंक्स ब्रेक हुआ। टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के तब 90 रन था। हसन 50 रन पर खेल रहे थे और लिटन के खाते में 37 रन थे।
  • आगे तंजीद हसन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल्स पर 50 रन बनाए, जिनमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे।
  • इस मुकाबले में बांग्लादेश के दोनों ओपनर शुरुआत में टिक कर खेले और टीम को ठीक-ठाक स्थिति में ले गए। पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी 56 बॉल्स पर तंजीद हसन (30) और लिटन दास (21) ने मिलकर की। दो रन इस दौरान एक्ट्रा थे।
  • पहला पावर प्ले 10वें ओवर तक चला, जिसमें 63 रन बने। 9.2 ओवर यानी 56 बॉल्स पर टीम ने 50 रन का स्कोर छुआ था, जिसमें दो रन एक्ट्रा थे।
  • भारत के लिए कोई बदलाव नहीं है। यानी शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और मोहम्मद शमी से आगे बने हुए हैं।
  • BAN से तस्कीन अहमद भी नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह हसन महमूद को लिया गया है।
  • बांग्लादेश ने टॉस जीता है। कैप्टन हुसैन ने पहले बैटिंग का फैसला लिया है।
  • वैसे, बांग्लादेश की कप्तानी इस मैच में नजमल हुसैन के पास है।
  • भारत के खिलाफ इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार प्लेयर और कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। टॉस के समय जब उनकी जगह कोई और खिलाड़ी आया तब इस बात का खुलासा हुआ। यह चीज टीम के लिए बड़े झटके के तौर पर साबित हो सकती है।
बांग्लादेश का स्कोरः 50 ओवर में 256/8

टॉप बैट्समैन: लिटन दास - 66 रन

टॉप बॉलर: रविंद्र जडेजा - जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज और रविंद्र जडेजा- दो-दो विकेट

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:India XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

Bangladesh XI: नजमल हुसैन शंटो (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम (विकेट कीपर), महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और शरीफुल इस्लाम।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited