IND vs BAN Date, Time, Live Stream: भारत-बांग्लादेश विश्व कप 2023 मैच की पिच रिपोर्ट, मौसम, प्लेइंग-XI, लाइव स्ट्रीमिंग, सब कुछ यहां जानिए

India vs Bangladesh (IND vs BAN) World Cup 2023 Match Live Streaming, Telecast, Date, Weather, Playing 11, Pitch Report in Hindi: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत अपना चौथा मैच खेलने के लिए तैयार है। इस बार सामने होगी बांग्लादेश की टीम, आइए जानते हैं कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें, कैसी होगी पिच रिपोर्ट, पुणे का मौसम कैसा होगा और कैसी हैं भारत और बांग्लादेश दोनों टीमें, इस मैच से जुड़ा सब कुछ यहां पर जानें।

भारत-बांग्लादेश विश्व कप मैच के बारे में सभी जानकारियां

मुख्य बातें
  • आईसीसी वनडे विश्व कप 2023
  • भारत अपने चौथे मुकाबले के लिए तैयार
  • बांग्लादेश से होगी टीम इंडिया की टक्कर

IND vs BAN World Cup 2023 Schedule, Playing 11, Live Streaming, Date, Time, Pitch Report: टीम इंडिया आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अपना चौथा मुकाबला खेलने के लिए कमर कस चुकी है। भारत ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके विजयी हैट्रिक लगाई है। अब उसकी भिड़ंत बांग्लादेश से होनी है, यानी लगातार तीसरी टक्कर एशियाई टीम से होगी, इससे पहले भारत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रूप में दो एशियाई टीमों को मात दी है और अब तीसरी एशियाई टीम बांग्लादेश क्रिकेट टीम से मुकाबले की बारी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक वनडे विश्व कप इतिहास में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन चार मैचों में भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मुकाबला बांग्लादेश ने भी जीता है। वहीं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास की बात करें तो अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच 40 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 31 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। आइए अब जानते हैं इस बार वनडे विश्व कप 2023 में होने वाले भारत-बांग्लादेश मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां।

भारत-बांग्लादेश वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कब खेला जाएगा? (IND vs BAN ICC World Cup 2023 Match Date)

End Of Feed