IND vs BAN Playing 11 Prediction: यह खिलाड़ी हो सकता है 'गुमराह', बांग्लादेश के खिलाफ ये पा सकते हैं प्लेइंग-11 में मौका

IND vs BAN Playing 11 Prediction: आईसीसी क्रिकेट कप 2023 की प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया फिलहाल पहले पायदान पर है। भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों जीते भी हैं। यही वजह है कि इंडिया के खाते में +1.821 नेट रन रेट के साथ 6 प्वॉइंट्स हैं।

india cricket

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

IND vs BAN Playing 11 Prediction: भारतीय टीम का आईसीसी क्रिकेट विश्व 2023 में अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को है। गुरुवार को हिंदुस्तान के सामने बांग्लादेश के खिलाड़ी रहेंगे, जिनसे अपने इंडियन खिलाड़ी महाराष्ट्र के पुणे स्थित एमसीए स्टेडियम में लोहा लेते नजर आएंगे। यह मैच दोपहर दो बजे (भारतीय समयानुसार) चालू होगा, जबकि इसके लिए टॉस आधा घंटा पहले यानी कि दोपहर डेढ़ बजे होगा।

मैच से पहले टीम की प्लेइंग-11 को लेकर कई तरह की बातें सामने आई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ वाले मुकाबले में टीम इंडिया कुछ बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह की जगह पेसर मोहम्मद शमी ले सकते हैं। चूंकि, इंडिया के पिछले तीनों मुकाबले बेहद गर्म मौसम के दौरान हुए और यह चीज खासकर बॉलर्स के लिए थोड़ी परेशानी वाली थी।

बुमराह को इसी बहाने थोड़ा सा रेस्ट मिलने की संभावना है। आर अश्विन को भी प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग की गई है, पर टीम उन्हें विश्व कप सोच-समझकर इस्तेमाल (जहां स्पिनर्स की जरूरत रहेगी, वहां) करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले ओपनर शुभमन गिल (डेंगू के चलते बाहर हुए थे) ने टीम में कमबैक किया था।

प्लेइंग-11 में हो सकते हैं ये खिलाड़ीः शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

वैसे, आईसीसी क्रिकेट कप 2023 की प्वॉइंट टेबल में टीम इंडिया फिलहाल पहले पायदान पर है। भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों जीते भी हैं। यही वजह है कि इंडिया के खाते में +1.821 नेट रन रेट के साथ 6 प्वॉइंट्स हैं। अगर इंडिया बांग्लादेश को हरा कर यह मैच जीतेगी जो विश्व कप अभियान में यह मुल्क की लगातार चौथी जीत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited