India U19 vs Bangladesh U19 World Cup 2024,Pitch Report, Weather Forecast: भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबले की पिच और मौसम का हाल

IND U19 (India) Vs BAN U19 (Bangladesh) U-19 World Cup 2024 Pitch Report and Bloemfontein Weather Forecast Today: दक्षिण अफ्रीका की मेजमानी में अंडर-19 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। ग्रुप-ए का ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगोंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानें इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज और मौसम का हाल?

India U19 vs Bangladesh U19 Pitch and Weather Report

इंडिया अंडर 19 बनाम बांग्लादेश अंडर 19, पिच और वेदर रिपोर्ट

IND U19 (India) Vs BAN U19 (Bangladesh) U-19 World Cup 2024 Pitch Report and Bloemfontein Weather Forecast Today: दक्षिण अफ्रीका की मेजमानी में अंडर-19 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। ग्रुप-ए का ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगोंग ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ग्रुप ए का ये मुकाबला दोनों ही टीमों का विश्व कप में पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों ही जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। मुकाबला पांच बार अंडर-19 विश्व चैंपियन और एक बार की बांग्लादेश के बीच है। दोनों टीमें इस मुकाबले को हलके में नहीं लेना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले के दौरान ब्लोमफोंटेन में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

भारत-बांग्लादेश अंडर-19 विश्व कप 2024 मैच की पिच रिपोर्ट (IND U19 vs BAN U19, World Cup 2024 Pitch Report)

ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद होती है। यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। गेंदबाजों को पिच से कुछ ज्यादा मदद नहीं मिलती है इसी वजह से इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इस मैदान पर टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। मैंगौंग ओवल क्रिकेट मैदान की पिच हालांकि पिच की शरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद देती है। आंकड़े बताते हैं कि यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों को ज्यादा जीत मिली है। ऐसे में शनिवार के मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो गेंदबाजी का फैसला करेगी।

आज कैसा रहेगा ब्लोमफोंटेन का मौसम (Bloemfontein Weather Forecast Report)

शनिवार को ब्लोमफोंटेन में मौसम साफ और खुशनुमा रहेगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बारिश की किसी भी तरह की संभावना नहीं है और ना ही इस बारे में कोई भविष्यवाणी की गई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम(India Squads for ICC U19 Men's World Cup 2024): उदय सहारण (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

अंडर-19 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Squads for ICC U19 Men's World Cup 2024): महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), अशिकुर रहमान शिबली, जीशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जमां बोरानो, अरिफुल इस्लाम, शिहाब जेम्स, अहरार अमीन, शेख परवेज जिबोन, रफी उज्जमान रफी, रोहनात दौला बोरसन, इकबाल हसन इमोन, वासी सिद्दीकी, मारुफ मृधा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited