India vs England 1st Test Preview: शुरू होगा भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच, जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी खास बातें

IND (India) vs ENG (England) 1st Test Match Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। गुरुवार को दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है ये सीरीज इसलिए दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम भी है। जानिए पहले टेस्ट मैच से जुड़ी अहम बातें।

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का प्रिव्यू (AP)

मुख्य बातें
  • भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की टक्कर
  • पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का होगा आगाज
  • रोहित शर्मा और बेन स्टोक्स की अगुवाई में खेलेंगी भारत और इंग्लैंड

IND vs ENG 1st Test Pitch Report: अपनी सरजमीं पर पिछले 12 साल से टेस्ट क्रिकेट में चले आ रहे भारत के दबदबे को कड़ी चुनौती मिलेगी जब आक्रामकता की नयी परिभाषा गढने वाली इंग्लैंड टीम से बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम का सामना होगा। भारत को आखिरी बार अपनी धरती पर 2012 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से हराया था । उसके बाद से भारत ने लगातार 16 श्रृंखलायें जीती है जिनमें सात में ‘क्लीन स्वीप’ किया है।

इस दौरान भारत ने अपनी मेजबानी में 44 टेस्ट खेले और सिर्फ तीन में पराजय का सामना किया । अगर दबदबे की बात की जाये और अस्सी के दशक की वेस्टइंडीज या उसके बाद की आस्ट्रेलियाई टीम भी कहीं नहीं ठहरती। पिछले एक दशक में इस प्रदर्शन के पीछे अनुकूल पिचों और गेंदबाजों का भी योगदान रहा जिन्हें पता था कि इन पिचों का फायदा कैसे उठाना है। भारत की कामयाबी की गाथा लिखने में आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की भी अहम भूमिका रही।

End Of Feed