IND vs ENG: अक्षर पटेल ने की यशस्वी जायसवाल के आक्रामक रवैये की तारीफ, बताया-कैसे फिरकी में फंसे जॉनी बेयर्स्टो
हैदराबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद अक्षर पटेल ने यशस्वी जायसवाल के आक्रामक रवैये की तारीफ की है।
अक्षर पटेल
हैदराबाद: भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने गुरुवार को हैदराबाद में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा कि यशस्वी जायसवाल की नाबाद 76 रन की मनोरंजक पारी की सबसे अच्छी बात यह थी कि उन्होंने इंग्लैंड की स्पिन तिकड़ी को पूरी तरह से असहज कर दिया। जायसवाल की 70 गेंद में नाबाद 76 रन की तेजतर्रार पारी से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 246 रन के जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक एक विकेट पर 119 रन बनाए।
यशस्वी ने पहले ओवर से ही किया स्पिनर्स पर हमला
अक्षर ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,'यशस्वी जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे हमने उसका आनंद लिया और उन्होंने पहले ओवर से ही स्पिनरों को निशाना बनाया। शुरुआत में ही उन्हें असहज करना अच्छा था।' जायसवाल ने भारत की पहली पारी के दूसरे ओवर में पदार्पण कर रहे इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली पर दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाए।
मुझे पता था कि मिलेगा कम गेंदबाजी का मौका
इससे पहले अक्षर ने भी गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए जॉनी बेयरस्टो और बेन फॉक्स के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। तीस साल के अक्षर ने कहा कि वह सिर्फ अपने सीनियर जोड़ीदारों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का साथ देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा,'मैंने ऐश (अश्विन) और जड्डू भाई (जडेजा) जैसे सीनियर से बहुत कुछ सीखा है। मैं अपनी तरफ से खेल को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वे साझेदारी में गेंदबाजी कर रहे थे। वे विकेट ले रहे थे इसलिए मैं विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहा था। मुझे पता है कि अगर आप तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं तो उनमें से एक को कम ओवर मिलेंगे। वे मुझे यह भी बता रहे थे कि विकेट पर क्या हो रहा है और मुझे क्या करना चाहिए।'
बेयर्स्टो का ऐसे किया शिकार
अक्षर विशेष रूप से बेयर्स्टो को आउट करके काफी खुश थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर की गेंद लेग साइड की तरफ टप्पा खाने के बाद तेजी से घूमी और बेयरस्टो का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। उन्होंने कहा,'वह गेंद वास्तव में अच्छी निकली। हम बात कर रहे थे कि अगर गेंद वहां से टर्न लेती है तो यह बहुत अच्छा होगा क्योंकि कुछ गेंद टर्न कर रही थी। पगबाधा से बचने के लिए बेयरस्टो चौथे स्टंप पर खड़े होकर खेल रहे थे।'इसलिए मैंने स्टंप्स पर गेंदबाजी करने के बारे में सोचा क्योंकि उन्होंने स्टंप्स के करीब कुछ कट शॉट मारे थे। यही योजना थी और वहां से जो गेंद टर्न हुई वह काफी अच्छी थी। आपने मेरा जश्न देखा होगा।'
इंग्लैंड के रिवर्स स्वीप शॉट्स के खिलाफ बनाई रणनीति
भारतीय स्पिनरों से निपटने की कोशिश में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कई बार रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया और अक्षर ने कहा कि प्रतिद्वंद्वियों की आक्रामक मानसिकता ने उनके विकेट लेने की संभावनाओं को बढ़ा दिया। उन्होंने कहा,'मैं कप्तान से बात कर रहा था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेल रहे थे और हम देख रहे थे कि रिवर्स स्वीप कहां जा रहे है इसलिए हमने प्वाइंट पर क्षेत्ररक्षण को थोड़ा पीछे रखा। हमने टीम बैठक में इस बारे में बात की थी और हमारे पास इसके लिए एक योजना थी। यह अच्छा था कि वे आक्रमण करना चाहते थे और इससे उन्हें आउट करने का मौका मिला।'
इंग्लैंड को 246 रन पर आउट करना अच्छा
अक्षर ने कहा कि आरजीआई स्टेडियम की पिच से चिंताजनक टर्न नहीं मिल रहा था और भारतीय गेंदबाजों का इंग्लैंड को 246 रन पर आउट करना अच्छा प्रयास था। उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज दूसरे दिन देर तक खेलेंगे और टीम को मजबूत बढ़त दिलाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited