IND vs ENG: इन 5 कारणों से खास होगा धर्मशाला टेस्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का 5वां मुकाबला धर्माशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में खास होगा। यह मैच बेयरस्टो और अश्विन के लिए बेहद खास होगा।

India vs England

भारत बनाम इंग्लैंड (साभार-BCCI)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और वह इस अंतर को बढ़ाने की फिराक में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की टीम अपने सम्मान के लिए अपना सब कुछ झौंकने उतरेगी। शुरुआती मुकाबले को छोड़ दे तो इस सीरीज में भारत ने हर क्षेत्र में इंग्लैंड की टीम को पटखनी दी है। भारत के सबसे खूबसूरत मैदान में होने वाला यह मुकाबला कई कारणों से खास होगा।

1. अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट-

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और 507 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन के लिए यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अश्विन इस मुकाबले को अपने लिए यादगार बनाने उतरेंगे। दूसरी तरफ रोहित के नेतृत्व में टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेंगे। अश्विन के अलावा इस मुकाबले में दूसरे खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो हैं जिनका यह 100वां टेस्ट होगा।

2. 1000 रन से दूर जायसवाल-

इस सीरीज में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर में 1000 रन पूरा करने की दहलीज पर खड़े हैं। वह इस उपबल्धि से महज 29 रन दूर हैं। जायसवाल की फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल बिल्कुल नहीं होगा। 29 रन बनाते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सायकल में 1000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

3. WTC में रोहित बना सकते हैं खास रिकॉर्ड-

रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 49 छक्के लगा चुके हैं। 1 छक्का लगाते ही रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

4. जुरेल और सरफराज के लिए खास मौका-

इस सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। राजकोट और रांची टेस्ट में जुरेल ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली है। ऐसे में यदि वह धर्मशाला टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो वह बीसीसीआई के सालाना कांट्रैक्ट के ग्रेड सी में शामिल हो जाएंगे।

5. हिटमैन के पास सिक्सर किंग बनने का मौका-

इस मुकाबले में हिटमैन के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिक्सर किंग बनने का सुनहरा मौका है। फिलहाल रोहित के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 594 छक्के हैं। वह 600 छक्कों से केवल 6 कदम दूर खड़े हैं। 6 छक्का लगाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्का लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited