IND vs ENG: इन 5 कारणों से खास होगा धर्मशाला टेस्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का 5वां मुकाबला धर्माशाला में खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में खास होगा। यह मैच बेयरस्टो और अश्विन के लिए बेहद खास होगा।

भारत बनाम इंग्लैंड (साभार-BCCI)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और वह इस अंतर को बढ़ाने की फिराक में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की टीम अपने सम्मान के लिए अपना सब कुछ झौंकने उतरेगी। शुरुआती मुकाबले को छोड़ दे तो इस सीरीज में भारत ने हर क्षेत्र में इंग्लैंड की टीम को पटखनी दी है। भारत के सबसे खूबसूरत मैदान में होने वाला यह मुकाबला कई कारणों से खास होगा।

1. अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट-

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और 507 विकेट ले चुके रविचंद्रन अश्विन के लिए यह 100वां टेस्ट मुकाबला होगा जो किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में अश्विन इस मुकाबले को अपने लिए यादगार बनाने उतरेंगे। दूसरी तरफ रोहित के नेतृत्व में टीम उन्हें जीत का तोहफा देना चाहेंगे। अश्विन के अलावा इस मुकाबले में दूसरे खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो हैं जिनका यह 100वां टेस्ट होगा।

2. 1000 रन से दूर जायसवाल-

इस सीरीज में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले यशस्वी जायसवाल टेस्ट करियर में 1000 रन पूरा करने की दहलीज पर खड़े हैं। वह इस उपबल्धि से महज 29 रन दूर हैं। जायसवाल की फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल बिल्कुल नहीं होगा। 29 रन बनाते ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सायकल में 1000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

End Of Feed