IND vs ENG Head To Head Record: डिफेंडिंग चैंपियन के सामने अजेय टीम इंडिया, जानें किसका पलड़ा भारी
IND vs ENG Head To Head Record: वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है।
भारत बनाम इंग्लैंड (साभार-AP)
IND vs ENG Head To Head Record: रविवार का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। वर्ल्ड कप के 29वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। लगातार 5 मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की एक और हार वर्ल्ड कप में उसके आगे के सफर को खत्म कर सकती है। वर्ल्ड कप 2023 के अब तक का सफर डिफेंडिंग चैंपियन के लिए बुरे सपने जैसा रहा है। 5 में से 4 मुकाबला हारकर टीम 9वें पायदान पर है।
हेड टू हेड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
वनडे क्रिकेट की बात करें तो अब तक हुए मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। अब तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में दोनों टीम 106 बार भिड़ी है, जिसमें से 57 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है। इंग्लैंड को केवल 44 मैच में जीत मिली है। पिछले 5 वनडे मुकाबलों की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया ने 3 मुकाबला जीता है जबकि इंग्लैंड को केवल 2 में जीत नसीब हुई है।
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
वर्ल्ड कप मंच की बात करें तो यहां आंकड़े बिल्कुल उलट हैं। वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीम 8 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें से 4 बार इंग्लैंड को जीत मिली है। टीम इंडिया 3 मुकाबलों में विजयी रही है। वर्ल्ड कप में दोनों टीम का उच्चतम स्कोर 338-338 रन है, जबकि इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 168 और टीम इंडिया का न्यूनतम स्कोर 132 रन है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited