IND vs ENG Match HIGHLIGHTS: टीम इंडिया की लगातार छठी जीत, इंग्लैंड को 100 रन से हराया
IND vs ENG Match HIGHLIGHTS: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड टीम के सामने टीम इंडिया ने 230 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 129 रन ही बना पाई। मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए।
रोहित शर्मा और जोस बटलर (साभार-TimesnowDigital)
IND vs ENG Match LIVE HIGHLIGHTS: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ढेर हो गई। मोहम्मद शमी ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। रोहित ने सर्वाधिक 87 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए।
Key Highlights India vs England World Cup Match
- भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठवीं जीत दर्ज कर ली।
- इंग्लैंड के सामने 230 रन का लक्ष्य था, लेकिन वह 129 रन बनाकर आउट हो गई।
- मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए।
- इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 27 रन की पारी लियाम लिविंगस्टन ने खेली।
- भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।
- सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली।
- शतक से चूके रोहित शर्मा, 87 रन बनाकर हुए आउट
- केएल राहुल 39 रन बनाकर हुए आउट।
- रोहित शर्मा ने वनडे का 54वां अर्धशतक जड़ दिया है।
- रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
- बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देने काली पट्टी लगाकर उतरी थी टीम इंडिया।
- बतौर कप्तान 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच में रोहित शर्मा ने जीत दर्ज की
- 9 गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए आउट हुए विराट कोहली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited