IND vs ENG Flashback: बल्लेबाजी में दिखा था भारतीय गेंदबाजों का दम, सिराज ने निकाल दी 'Bazball' की हवा

16 अगस्त 2021 यानी आज से ठीक दो साल पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न केवल अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था, बल्कि बल्ले से भी इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। नतीजा पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट
  • मोहम्मद शमी ने जड़ा था अर्धशतक
  • मोहम्मद सिराज ने चटकाए थे 4 विकेट

क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 16 अगस्त यानी आज के दिन फैंस एक ऐसे टेस्ट मैच का गवाह बने थे, जो उन्हें क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट का दीवाना बनाती है। ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी जहां सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया और इंग्लैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में चारो खाने चित्त कर दिया।

राहुल और रोहित की दमदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा की 83 रन की पारी के दम पर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मजबूती से जवाब देते हुए 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 180 और जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की पारी खेली।

End Of Feed