IND vs ENG Flashback: बल्लेबाजी में दिखा था भारतीय गेंदबाजों का दम, सिराज ने निकाल दी 'Bazball' की हवा
16 अगस्त 2021 यानी आज से ठीक दो साल पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने न केवल अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था, बल्कि बल्ले से भी इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। नतीजा पहली पारी में पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
भारत और इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट (साभार-ICC)
मुख्य बातें
- भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट
- मोहम्मद शमी ने जड़ा था अर्धशतक
- मोहम्मद सिराज ने चटकाए थे 4 विकेट
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 16 अगस्त यानी आज के दिन फैंस एक ऐसे टेस्ट मैच का गवाह बने थे, जो उन्हें क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट का दीवाना बनाती है। ट्रेंट ब्रिज में पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी जहां सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया और इंग्लैंड की टीम को रोमांचक मुकाबले में चारो खाने चित्त कर दिया।
राहुल और रोहित की दमदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल के 129 और रोहित शर्मा की 83 रन की पारी के दम पर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मजबूती से जवाब देते हुए 27 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 180 और जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया की शानदार वापसी
दूसरी पारी में जब टीम इंडिया उतरी तो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 5वें दिन के पहले ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम 193 रन आगे थी और उसके 8 विकेट गिर चुके थे, लेकिन फिर आया मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का तूफान जिन्होंने 9वें विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। शमी ने 70 गेंद पर 56 और बुमराह ने 64 गेंद पर 34 रन बनाए। इन दोनों की दमदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान 298 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था।
ताश के पत्तों की तरह ढही इंग्लैंड टीम
दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और केवल 51.5 ओवर में 120 रन के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। टीम इंडिया ने इस मैच को 151 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में 4, जसप्रीत बुमराह ने 3 और इशांत शर्मा ने 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। इस मैच को सबसे यादगार मैचों में से एक माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited