IND vs ENG Playing 11: इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक के बिना ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग
IND vs ENG Playing 11 Prediction: सेमीफाइनल की रेस में सरपट दौड़ रही है टीम इंडिया अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है और उसने अपने सभी मुकाबले जीते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड (साभार-AP)
IND vs ENG Playing 11: लगातार 5 मुकाबला जीत कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। रविवार को अपने छठे मुकाबले में टीम, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने होगी, जिसके लिए यह वर्ल्ड कप अब तक बेहद चिंताजनक रहा है। टीम 5 में से केवल एक मुकाबला जीत पाई है। 2 अंकों के साथ इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में 9वें पोजिशन पर है। एक और हार वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के सफर पर विराम लगा सकती है। ऐसे में टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी और इसके लिए वह लखनऊ की कंडिशन को देखकर अपना बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारेगी।
India vs England Live Cricket Score: यहां जानिए भारत-इंग्लैंड मैच की पल-पल की अपडेट
हार्दिक के बिना टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
इस मैच में टीम इंडिया को अगर किसी खिलाड़ी की कमी खलेगी तो वो हैं हार्दिक पांड्या जो चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। वहीं लखनऊ की स्पिन फ्रैंडली पिच को देखते हुए टीम इंडिया एक अतिरिक्त स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को जगह मिल सकती है। वहीं इंग्लैंड टीम की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों संघर्ष कर रही है। ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का पलड़ा भले ही भारी हो, लेकिन इस बार इंग्लैंड अपनी प्रतिभा के अनुरुप नहीं खेल पाई है।
IND vs ENG Head to Head: भारत-इंग्लैंड में कौन किसपर भारी? यहां जानिए
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

RCB vs KKR Dream11 Prediction: कोलकाता और बेंगलुरु के मैच के साथ आईपीएल फिर शुरू, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

RCB vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

RCB vs KKR Pitch Report: बेंगलुरू और कोलकाता के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

Doha Diamond League: नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited