IND vs ENG: पहले टेस्ट में हार के बाद युवा खिलाड़ियों के समर्थन में आए राहुल द्रविड़, साथ ही दी अहम सलाह

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की 28 रन के करीबी अंतर से हार के बाद युवा खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है।

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़

तस्वीर साभार : भाषा

हैदराबाद: भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ युवा बल्लेबाजों की खेप के प्रदर्शन का आकलन करते हुए ज्यादा सख्ती नहीं बरतना चाहते क्योंकि वह चाहते हैं कि वे स्पिनरों के मुफीद परिस्थितियों का सामना करने के लिए अपने तरीके इजाद करें। भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड के स्पिनरों ने सभी 10 विकेट झटके।

शुभमन गिल दोनों पारियों में बने हार्टली का शिकार

शुभमन गिल घरेलू मैदान पर साल के पहली टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली का शिकार हुए। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,'मैं उनका आकलन करते हुए इतना ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता। लेकिन यह चुनौतीपूर्ण विकेट था और हमारे कुछ युवा बल्लेबाजों के लिए इससे सांमजस्य बिठाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन उनमें कौशल है।'

ढूंढने होंगे चुनौतियों का सामना करने के अपने तरीके

वह जूनियर बल्लेबाजों की प्रगति से संतुष्ट हैं। इस महान बल्लेबाज ने कहा,'वे घरेलू क्रिकेट में काफी रन जुटाने के बाद यहां आये हैं। उन्हें उनकी योग्यता के दम पर चुना गया है। कभी कभार लोगों को अनुकूलित होने में समय लगता है। वे वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।' प्रत्येक बल्लेबाज को आगे आने वाली मुश्किल चुनौतियों से निपटने के लिए अपना तरीका ढूंढना होगा। द्रविड़ ने कहा, 'यह सिर्फ उनके लगातार सुधार करने और कौशल विकसित करने रहने का सवाल है जिससे उन्हें इस तरह की परिस्थितियों का थोड़ा बेहतर तरीके से सामना करने में मदद मिलेगी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited