IND vs ENG: पहले टेस्ट में हार के बाद युवा खिलाड़ियों के समर्थन में आए राहुल द्रविड़, साथ ही दी अहम सलाह

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया की 28 रन के करीबी अंतर से हार के बाद युवा खिलाड़ियों को अहम सलाह दी है।

राहुल द्रविड़

हैदराबाद: भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ युवा बल्लेबाजों की खेप के प्रदर्शन का आकलन करते हुए ज्यादा सख्ती नहीं बरतना चाहते क्योंकि वह चाहते हैं कि वे स्पिनरों के मुफीद परिस्थितियों का सामना करने के लिए अपने तरीके इजाद करें। भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 202 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड के स्पिनरों ने सभी 10 विकेट झटके।

शुभमन गिल दोनों पारियों में बने हार्टली का शिकार

शुभमन गिल घरेलू मैदान पर साल के पहली टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच की दोनों पारियों में इंग्लैंड के बायें हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली का शिकार हुए। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा,'मैं उनका आकलन करते हुए इतना ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता। लेकिन यह चुनौतीपूर्ण विकेट था और हमारे कुछ युवा बल्लेबाजों के लिए इससे सांमजस्य बिठाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन उनमें कौशल है।'

End Of Feed