IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट बन सकता है ऐतिहासिक और यादगार, इंतजार कर रहे हैं पांच बड़े रिकॉर्ड

India England Third Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में गुरुवार से शुरू होने जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कई मायनों में खिलाड़ियों की व्यक्तिगत उपलब्धियों की वजह से हमेशा के लिए यादगार बन सकता है।

बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन और सरफराज खान

India vs Englan, Rajkot Test: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। जो टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी। लेकिन हर जीत के फैसले से पहले कई ऐसे लम्हे मैच के दौरान आएंगे जो इस मुकाबले को हमेशा के लिए रिकॉर्ड बुक्स और इतिहास के पन्नों में दर्ज करा देंगे। आइए ऐसे ही कुछ अहम पहलुओं पर नजर डालें।

बेन स्टोक्स का 100वां टेस्ट(Ben Stoke's 100th Test)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के करियर का राजकोट टेस्ट 100वां मैच होने जा रहा है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले स्टोक्स को इस मुकाम तक पहुंचने में 10 साल से ज्यादा का वक्त लगा है। बेन स्टोक्स 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें खिलाड़ी बनेंगे। टेस्ट करियर की एक दशक की यात्रा के दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं और अपना नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक और सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स की सूची में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया। अगर अपने 100वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए स्टोक्स शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो ये मुकाबले उनके लिए यादगार हो जाएगा।

End Of Feed