IND vs ENG: रवींद्र जडेजा को है हैदराबाद टेस्ट में अश्विन के 500 विकेट पूरे करने की उम्मीद

Ashwin 500 Test Wickets: रवींद्र जडेजा को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही रविचंद्रन अश्विन के पांच सौ टेस्ट विकेट पूरे करने की उम्मीद है। जानिए इस बारे में जडेजा ने क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा(साभार BCCI)

हैदराबाद: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके जोड़ीदार रविचंद्नन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। अश्विन और जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 502 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गये। कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने 54 मैच में 501 विकेट झटके थे।

संबंधित खबरें

हैदराबाद में ही 500 विकेट पूरे कर लेंगे अश्विन

संबंधित खबरें

अश्विन को इस मैच से पहले 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट झटके जिससे अब वह इस उपलब्धि से सात विकेट दूर खड़े हैं। जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से बातचीत के दौरान कहा,'अगर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस मैच में ऐसा कर लेंगे। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट चाहिए और इसे पूरा करने में पूरी श्रृंखला लग सकती है। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन इस मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे और भारत के लिए विकेट लेना जारी रखेंगे।'

संबंधित खबरें
End Of Feed