IND vs ENG: रवींद्र जडेजा को है हैदराबाद टेस्ट में अश्विन के 500 विकेट पूरे करने की उम्मीद
Ashwin 500 Test Wickets: रवींद्र जडेजा को हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ही रविचंद्रन अश्विन के पांच सौ टेस्ट विकेट पूरे करने की उम्मीद है। जानिए इस बारे में जडेजा ने क्या कहा?
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा(साभार BCCI)
हैदराबाद: भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है उनके जोड़ीदार रविचंद्नन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। अश्विन और जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 502 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजी जोड़ी बन गये। कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने 54 मैच में 501 विकेट झटके थे।संबंधित खबरें
हैदराबाद में ही 500 विकेट पूरे कर लेंगे अश्विन
अश्विन को इस मैच से पहले 500 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के लिए 10 विकेट की दरकार थी। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट झटके जिससे अब वह इस उपलब्धि से सात विकेट दूर खड़े हैं। जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से बातचीत के दौरान कहा,'अगर अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे तो यह बड़ी उपलब्धि होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस मैच में ऐसा कर लेंगे। मुझे 300 विकेट पूरे करने के लिए 25 विकेट चाहिए और इसे पूरा करने में पूरी श्रृंखला लग सकती है। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विन इस मैच में ही अपने 500 विकेट पूरे कर लेंगे और भारत के लिए विकेट लेना जारी रखेंगे।'संबंधित खबरें
अश्विन के साथ गेंदबाजी करना है पसंद
जडेजा और अश्विन ने गुरुवार को यहां तीन-तीन विकेट लिये। जडेजा ने कहा,'मुझे अश्विन के साथ गेंदबाजी करना पसंद है और जब दो स्पिनर मिलकर गेंदबाजी करते हैं तो यह सचमुच मददगार होता है। हम क्षेत्ररक्षण सजाने, लाइन एवं लेंथ को लेकर काफी संदेश साझा करते हैं और भारत की जीत में योगदान करके खुश होते हैं। हम प्रतिस्पर्धा का लुत्फ उठाते हैं। 'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited