IND vs ENG: एंडरसन के खिलाफ भारत में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं रोहित, देखें शानदार रिकॉर्ड

Rohit Sharma vs James Anderson in Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का चैलेंज रहेगा। एंडरसन लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।

रोहित शर्मा जेम्स एंडरसन (फोटो- ICC)

Rohit Sharma vs James Anderson in Test: जेम्स एंडरसन विशाखापट्टनम में भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस् मैच के द्वारा वापसी को तैयार हैं। एंडरसन को दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। उन्होंने तेज गेंदबाज मार्क वुड को रिप्लेस कर दिया है। ऐसे में उनका रोहित शर्मा के खिलाफ रिकॉर्ड जान लेना जरूरी है।

एंडरसन का भारत के खिलाफ 92 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के खिलाफ 139 विकेट लिए हैं।विराट कोहली की अनुपस्थिति में उनके और 700 विकेट के आंकड़े के बीच अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। सबसे अनुभवी बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाज होने के नाते, जेम्स एंडरसन पर प्रहार करने की जिम्मेदारी उन पर आती है।

रोहित का एंडरसन के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

End Of Feed