IND vs ENG: 'यशस्वी भव:' जायसवाल की शतकीय पारी को क्रिकेट के भगवान ने ठोका सलाम
Sachin Tendulkar praise Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनकी विशाखापट्टनम में शानदार पारी के लिए सचिन तेंदुलकर से सराहना मिली है।
यशस्वी जायसवाल (फोटो- BCCI)
जयसवाल की पारी ने प्रशंसकों को एक निश्चित वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी, जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी का निर्माण किया था। उन्होंने खराब गेंदों का सम्मान किया जबकि ढीली गेंदों पर आक्रमण किया। जयसवाल ने ज्यादातर 70 के दशक में स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वे फिलहाल 179 पर खेल रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने दिया आशीर्वाद
क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर युवा खिलाड़ियों की सराहना करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी कड़ी में जब उन्होंने यशस्वी की शानदार पारी को देखा तो खुद को रोक नहीं पाए। तेंदुलकर ने अपने शतक का जश्न मनाते हुए बल्लेबाज की तस्वीर ट्वीट की और लिखा: "यशस्वी भव'। इसका आसान भाषा में अर्थ ये है कि आगे बढ़ते रहो चमकते रहो। सचिन की ये सराहना यशस्वी के लिए बेहद खास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited