IND vs ENG 2nd Test: पाटीदार या सरफराज? विक्रम राठौड़ ने बताया विशाखापट्टनम में किसे मिलेगा मौका
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में में सरफराज खान और रजत पाटीदार दोनों में से किसे मौका मिलेगा मौका?



सरफराज खान और रजत पाटीदार
विशाखापत्तनम:भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने बुधवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए रजत पाटीदार और सरफराज खान में से किसी एक को चुनना ‘मुश्किल’ विकल्प होगा। भारतीय टीम शुक्रवार से होने वाले इस मैच को जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करना चाहेगी। हैदराबाद में खेले गये पहले मैच मिली हार के साथ हरफनमौला रवींद्र जडेजा और लोकेश राहुल की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने से भारत की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। अनुभवी विराट कोहली पहले ही श्रृंखला के शुरुआती दो टेस्ट के लिए अनुपलब्ध है।
सरफराज या पाटिल? मुश्किल होगा फैसला
इन परिस्थितियों में चयनकर्ताओं को सरफराज खान,सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा। रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा है। सरफराज, सौरभ और पाटीदार ने राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण नहीं किया है। राठौड़ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,'यह एक कठिन विकल्प होगा। वे टीम को मजबूती प्रदान करने वाले खिलाड़ी हैं। वे शानदार खिलाड़ी हैं। हमने देखा है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कितना अच्छा प्रदर्शन किया है।'
उन्होंने कहा,'मेरा मानना है कि इस तरह के विकेटों पर वे वास्तव में टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। अगर हमें उनमें से सिर्फ एक को चुनना होगा, तो निश्चित रूप से यह कठिन होगा। यह निर्णय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा द्वारा किया जाएगा।'उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम एकादश तय की जाएगी।
पिच के बारे में कुछ नहीं कह सकते
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा,'इसके (पिच) बारे में कुछ भविष्यवाणी करना मुश्किल होगा। यहां स्पिनरों को टर्न मिलेगा। हो सकता है कि मैच के पहले दिन ज्यादा टर्न नहीं मिले लेकिन इससे निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा।'
हैदराबाद की हार से नहीं हैं निराश
भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट मैच में हार के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गयी है। टीम इस मुकाबले से दमदार वापसी करना चाहेगी। राठौड़ ने कहा कि टीम को उस हार से उबर कर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा,
'हार की निराशा को बरकरार रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। आप हर मैच से कुछ सीखते हैं। जाहिर है, उस मुकाबले में हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा कर सकते थे। हम काफी चर्चा कर रहे है और एक दूसरे के विचार को सुन रहे हैं। उम्मीद है कि अगले मैच में अच्छा करेंगे।'
बल्लेबाज ढूंढ लेंगे रन बनाने का तरीका
उन्होंने कहा,‘‘हम रन नहीं बनाने पर अपने बल्लेबाजों पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन भारत घरेलू मैदानों पर लगातार श्रृंखला जीत रहा है। हमने पिछले 12-13 वर्षों से कोई श्रृंखला नहीं गंवायी है। इससे यह पता चलता है कि हम दूसरी टीमों से ज्यादा रन बना रहे है। यह बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियां है लेकिन मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाज कोई तरीका निकाल लेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Who Won Yesterday IPL Match (29 March 2025), GT vs MI: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में लौटे रचिन रवींद्र को दी साई सुदर्शन ने चुनौती , रनों की दौड़ में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद का जलवा बरकरार, साई किशोर भी रेस में हुए शामिल, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
GT vs MI Highlights: गुजरात टाइटंस ने खोला जीत का खाता, मुंबई इंडियंस को थमाई बड़ी हार
'हर कोई सम्मान का हकदार..' रोहित शर्मा ने की पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ
30 March 2025 Panchang: आज से शुरू होगा हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि, नोट कर लें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri: आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, जान लें माता रानी की पूजा में क्या-क्या सामान लगेगा
Chaitra Navratri Colours 2025: नवरात्रि के 9 दिन के कलर, जानिए किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना रहेगा शुभ
Chaitra Navratri 2025 Katha In Hindi: चैत्र नवरात्रि के हर दिन जरूर पढ़ें ये कथा, माता रानी की खूब बरसेगी कृपा
Chaitra Navratri Vrat Niyam 2025: क्या पीरियड्स में नवरात्रि व्रत रख सकते हैं? व्रत में बाल धो सकते हैं..जान लें चैत्र नवरात्रि व्रत के नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited