India vs England Semi-Final: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने की गजब की भविष्यवाणी- ये टीम सेमीफाइनल हार ही नहीं सकती

T20 World Cup 2024, IND vs ENG Semi-Final: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन टीम है। लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने अपनी भविष्यवाणी से सबको चौंका दिया है।

भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल पर कॉलिंगवुड की भविष्यवाणी (AP/Instagram)

मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल
  • दूसरे सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड की टक्कर
  • पॉल कॉलिंगवुड ने मैच से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

T20 World Cup, IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर व कप्तान पॉल कोलिंगवुड के अनुसार टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में फॉर्म में चल रहे भारत को हराने के लिए इंग्लैंड को असाधारण प्रदर्शन करना होगा और उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा की टीम के गत चैंपियन के खिलाफ हारने की संभावना नहीं है। भारत और इंग्लैंड एडीलेड में 2022 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच की पुनरावृत्ति में गुरुवार को भिड़ने के लिए तैयार हैं। तब जोस बटलर की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

कोलिंगवुड ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ कार्यक्रम में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार भारत को हारते हुए नहीं देखता। इंग्लैंड को उन्हें हराने के लिए कुछ असाधारण करने की जरूरत होगी।" जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं। पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को उनके खिलाफ रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। कोलिंगवुड का मानना है कि इस तेज गेंदबाज के चार ओवर खेल का रुख तय करेंगे।

उन्होंने कहा, "अपनी बेहतरीन टीम के साथ भारत जसप्रीत बुमराह के मौजूदा फॉर्म के बीच सबसे आगे खड़ा है। वह फिट, सटीक, तेज और बेहद कुशल है। ऐसा लगता है कि किसी भी टीम के पास उनका जवाब नहीं है।" कोलिंगवुड ने कहा, "120 गेंदों के मुकाबले में बुमराह जैसे गेंदबाज की 24 गेंद बहुत बड़ा अंतर पैदा करती हैं। भारत अमेरिका में कठिन परिस्थितियों और मुश्किल पिचों पर भी आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाई दिया।"

End Of Feed