IND vs ENG Test: 21 साल के बशीर ने रच दिया इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बने

India vs England 5th Test Match, Shoaib Bashir: धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के बशीर शोएब ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही वे 147 साल में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश क्रिकेटर बन गए हैं।

Shoaib Bashir, India vs England, Shoaib Bashir, Shoaib Bashir England, five-wicket haul for Shoaib Bashir, Shoaib Bashir takes 2nd five-wicket haul, Shoaib Bashir becomes first england bowler to take 2 five-wicket hauls in tests before turning 21, Shoaib Bashir vs India in Tests, 5 for 173 runs in 5th Test for Shoaib Bashir, Cricket News, Cricket News Today, Cricket News in Hindi, Sports News in Hindi,

शोएब बशीर अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ।

India vs England 5th Test Match, Shoaib Bashir: मेजबान टीम इंडिया धर्मशाला में धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है। धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 473 रन और 8 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम पहले सेशन के कुछ मिनटों में ही सिमट गई। टीम 124.1 ओवर में 477 रन पर ऑलआट हो गई। टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड के खिलाफ विशाल बढ़त बना लिया है। इस दौरान इंग्लैंड के युवा गेंदबाज शोएब बशीर का कहर देखने को मिला। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान कुल 46.1 ओवर डाले। इस दौरान 173 रन दिए और सबसे ज्यादा 5 विकेट भी अपने नाम किए। उन्होंने 5 मेडन ओवर भी डाले। इस पांच विकेट के चटकाने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने पहले टेस्ट सीरीज में दो बार 5-5 विकेट चटकाए। वे बशीर अहमद, जेम्स एंडरसन और बिल वोस से एक कदम आगे निकल गए, जिन्होंने 21 साल की उम्र से इंग्लैंड के लिए पहले टेस्ट में एक-एक बार पांच विकेट लिए थे।

IND vs ENG Test: 100वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे रवि अश्विन ने रचा इतिहास, इस मामले में बने पहले भारतीय गेंदबाज

21 साल की उम्र से पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज

खिलाड़ीकितनी बार लिए पांच विकेट
शोएब बशीर 2
बिल वोस1
जेम्स एंडरसन1
रेहान अहमद1
रेहान भी चटका चुके हैं पांच विकेट

इससे पहले चौथे टेस्ट में बशीर टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के इंग्लिश गेंदबाज बन गए। रेहान 18 साल और 126 दिन के थे, जब उसने दिसंबर 2022 में कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। दूसरी ओर, बशीर 20 साल और 133 दिन की उम्र में इस मुकाम पर पहुंचे।

धर्मशाला में एंडरसन के नाम भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड

इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए धर्मशाला का मैदान सफल रहा। उन्होंने इस मैदान पर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने धर्मशाला में तीसरे दिन के खेल की सुबह के सत्र के दौरान बशीर ने बुमराह को 20 रन पर आउट कर भारत की पारी समाप्त की। उससे पहले दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया। 41 साल के एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 124वें ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। कुलदीप को विकेट के पीछे विकेटकीपर बेन फोक्स ने कैच किया। उन्होंने 69 गेंदों पर 30 रन बनाए और बुमराह के साथ नौवें विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited