IND vs ENG Test: सरफराज नहीं, 23 साल का ये युवा बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने को तैयार: रिपोर्ट
India vs England 3rd Test, Dhruv Jurel Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और रोमांचक मुकाबला 15 फरवरी से शुरू होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज डेब्यू कर सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BCCI Twitter)
India vs England 3rd Test,
जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट में निर्णय लेने वालों का भरत को लेकर धैर्य खत्म हो गया है। एक सूत्र ने बताया कि भरत की बल्लेबाजी काफी खराब रही है, जबकि उनकी कीपिंग भी अच्छी नहीं रही है। वह अपने मौकों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ध्रुव जुरेल प्रतिभाशाली हैं। उनका फॉर्म काफी अच्छा हैं। उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अगर ध्रुव जुरेल राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो आश्चर्यचकित न हों।
रांची टेस्ट से बुमराह को मिल सकता है आराम
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। सूत्र ने कहा कि बुमराह को रांची टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, जिसका मतलब है कि वह मार्च की शुरुआत में धर्मशाला में पांचवें और अंतिम टेस्ट में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में राजकोट में भारत के लिए दो तेज गेंदबाज बुमराह और सिराज होंगे।
ध्रुव जुरेल का ऐसा है घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले 23 साल के ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। ध्रुव जुरेल ने 15 फर्स्ट क्लास में 56.63 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 790 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 10 लिस्ट-ए में 92.19 की स्ट्राइक रेट से दो अर्धशतक की मदद से 189 रन और 23 टी20 में 137.07 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे फर्स्ट क्लास और लिस्ट-ए में 2-2 स्टंप और टी20 में एक स्टंप किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को दी पटखनी, सुपर सिक्स राउंड में जगह हुई पक्की
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का गेम चेंजर, हर मैच में कर रहा चमत्कार
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन दिखा शानदार आयोजन
Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited