IND vs ENG Head To Head: भारत दौरे पर कैसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड, पिछले दो दौरों में जीता केवल एक टेस्ट

IND vs ENG Head to Head: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। जानिए कैसा है इंग्लैंड का भारत दौरे पर रिकॉर्ड?

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज हेड टू हेड

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज गुरुवार को हैदराबाद में होने जा रहा है। भारतीय टीम को घर पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज में हार 2012 में मिली थी। इंग्लैंड के खिलाफ घर पर सीरीज गंवाने के बाद 12 साल से टीम इंडिया अजेय है। ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी में बैजबॉल वाली आक्रामक रणनीति के साथ भारत दौरे पर पहुंची है। ऐसे में देखना होगा कि स्पिनबॉल बनाम बैजबॉल में जीत किसे मिलती है। भारत की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर विदेशी टीमें हार के बाद पिच को दोष देती हैं। इंग्लिश टीम के कई खिलाड़ियों ने ये पहले ही कह दिया है कि वो इस बार हार का दोष पिच पर नहीं मढ़ेंगे। ऐसे में आईए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसी रही है अबतक टेस्ट में भिड़ंत।

संबंधित खबरें

भारत के खिलाफ ऐसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड

संबंधित खबरें

भारत और इंग्लैंड के बीच 92 साल लंबे क्रिकेट इतिहास में अबतक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 31 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 50 में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 50 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 टेस्ट जीत में से 22 घर पर हासिल की है। वहीं इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 50 में से 14 टेस्ट भारतीय सरजमीं पर जीते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed