IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने बताया सीरीज में वापसी का प्लान, बुमराह का कैसे करेंगे सामना

Ben Stoke's Statement Ahead of Third Test against India: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया है कि इंग्लैंड की टीम राजकोट में गुरुवार से शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सामना और सीरीज में वापसी के लिए क्या होगी उनकी टीम की रणनीति?

बेन स्टोक्स

राजकोट: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने 100वें टेस्ट मैच को लेकर बनी ‘हाइप’ को कम करने की कोशिश करते हुए बुधवार को कहा कि उपलब्धियां अपनी जगह होती हैं लेकिन वह इस मैच में भारतीय दर्शकों के सामने भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। स्टोक्स भारत के खिलाफ गुरुवार को तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जब इंग्लैंड की अगुवाई करने के लिए उतरेंगे तो वह 100 टेस्ट मैच खेलने वाले अपने देश के 16वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस आक्रामक बल्लेबाज ने हालांकि मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में अपनी इस उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देने की कोशिश की। स्टोक्स से जब उनकी इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'उपलब्धियां अपनी जगह होती हैं लेकिन मैंने हमेशा भारत के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाया है, क्योंकि इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और लोगों की काफी दिलचस्पी होती है।'

राजकोट में उतरेंगे ठोस रणनीति के साथ

पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया पहला मैच जीता था जबकि भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मैच में जीत दर्ज करके वापसी की थी। स्टोक्स ने कहा कि उनका ध्यान अभी परिस्थितियों को समझने और इस महत्वपूर्ण मैच के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर है। उन्होंने कहा,'जब आप विकेट देखते हो तो उसमें कुछ दरार होती हैं। यह समय ही बताएगा कि मैच में उनकी भूमिका होगी या नहीं। मैं पिच के बारे में अभी से बहुत अधिक नहीं सोचना चाहता हूं लेकिन आपके पास रणनीति होनी चाहिए जो आप अपने खिलाड़ियों को बताओगे।'

End Of Feed