IND vs ENG Date, Time, Live Stream: कब है भारत-इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेयर्स लिस्ट व अन्य जानकारी, जानें यहां
India vs England (IND vs ENG) World Cup 2023 Match Live Streaming, Telecast, Date, Pitch Report, Weather in Hindi: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में भिड़ंत होने जा रही है। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर कदम रखनी कि है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड साख पर उठे सवालों का जवाब देने की फिराक में है।
रोहित शर्मा और जोस बटलर
IND vs ENG World Cup 2023 Schedule, Live Streaming, Date, Pitch Report, Weather, Playing XI Dream11: भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। एक तरफ अबतक खेले पांच में से पांच मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज टीम इंडिया है। वहीं दूसरी तरफ पांच में से केवल एक मैच में जीत हासिल करने वाली आखिरी पायदान पर काबिज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड। भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले में जीत दर्ज करके अपना एक कदम सेमीफाइनल की दहलीज पर कदम रखने पर है। वहीं इंग्लैंड के सामने साख का सवाल आ खड़ा हुआ है। लगातार दो फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इंग्लिश टीम अचानक से ऐसी बदहाल कैसे हो गई। ये सवाल हर किसी के जेहन में है। जोस बटलर की टीम सभी सवालों का जवाब टीम इंडिया के खिलाफ जीत साथ देना चाहेगी।
कब, कहां और कैसे देखें मैच लाइव स्ट्रीमिंग(IND vs ENG LIVE Streaming How and Where to Watch)
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2023 का 29वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इकाना में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधा घंटा पहले होगा। आप इस मुकाबले का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं को एचडी और एसडी चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप इस मैच को देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉट स्टार एप्प पर देख सकते हैं।
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम और इकाना की पिच (Lucknow Pitch and Weather)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी से बनी है। विश्व कप में अबतक इस मैदान पर खेले गए तीन मैचों में स्पिनर्स की इकोनॉमी 4.79 और तेज गेंदबाजों की 5.63 की रही है। रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच जिस पिच पर मैच खेला जाएगा वो लाल मिट्टी से बनी है और उसपर हरी घास के कुछ धब्बे से हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तेज गेंदबाजों के लिए पिच मददगार रहेगी। आईपीएल के दौरान यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है लेकिन विश्व कप में पिच का मिजाज बिलकुल बदला हुआ है। ऐसे में फिलहाल रन इकाना की पिच पर बन रहे हैं और भारत इंग्लैंड के बीच मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही होगा।
लखनऊ में गर्म रहेगा मौसम
मौसम की बात करें तो लखनऊ में दोपहर के वक्त तापमान 31 डिग्री के आसपास रहेगा। शाम होते-होते तापमान में तकरीबन पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी। बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। रात के समय मैदान में ओस पड़ सकती है जिससे बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए आसानी होगी।
ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड की टीम भले ही हार रही है लेकिन वो अपनी एकादश में शायद ही कोई बदलाव भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए करे। न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेली भारतीय टीम की एकादश में भी कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है। दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग-11(India Predicted Playing XI): रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11(England Predicted Playing XI): जॉनी बेयर्स्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(कप्तान और विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स,डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited