Asia Cup 2023: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, बनाई सुपर फोर में जगह
IND vs NEP LIVE Score: भारत ने 10 विकेट से दर्ज की जीत
भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बना ली है। बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया के पास डकवर्थ लुईस नियम के तहत 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया।IND vs NEP LIVE Score: नए लक्ष्य का नया नियम
टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन की दरकार है। पहला पावरप्ले 1-5 ओवर का है। दूसरा पावरप्ले 6-19 ओवर तक होगा। 3 बॉलर 5 ओवर कर सकते हैं जबकि 2 बॉलर 4-4 ओवर करेंगे।IND vs NEP LIVE Score: टीम इंडिया को मिला 145 का लक्ष्य
बारिश से बाधित मैच में टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला है। टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं।IND vs NEP LIVE Score: अंपायर कर रहे हैं निरीक्षण
दोनों अंपायर निरीक्षण के लिए मैदान पर मौजूद हैं। जल्द शुरू हो सकता है मुकाबलाIND vs NEP LIVE Score: फिर से बारिश शुरू
थोड़ी देर बारिश रुकी थी लेकिन एक बार फिर ग्राउंड्समैन ने मैदान पर कवर्स लगा दिए हैं।IND vs NEP Live Score: पूरे मैदान पर कवर्स लगा दिए गए हैं।
पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है। भारत ने 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं।IND vs NEP Live Score: एक बार फिर से बारिश ने खलल डाली
बारिश के कारण एक बार फिर खेल रोक देना पड़ा। टीम इंडिया ने 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं।IND vs NEP Live Score: गिल की धमाकेदार शुरुआत
शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने दूसरे ओवर के पहले दो गेंद पर दो चौके जड़े हैं।IND vs NEP Live Score: नेपाल ने 231 रन का लक्ष्य रखा
नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रन बनाकर ढेर हो गई है। भारत को एशिया कप 2023 में पहली जीत दर्ज करने के लिए 231 रन बनाने हैं।IND vs NEP Live Score: नेपाल का स्कोर 219 रन
नेपाल का स्कोर 219 रन हो गया है। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।IND vs NEP Live Score: नेपाल के 200 रन पूरे
नेपाल ने टेस्ट प्लेइंग नेशन के सामने चौथी बार पार किया 200 रन का आंकड़ा।IND vs NEP Live Score: नेपाल 200 रन के करीब
हार्दिक पांड्या ने नेपाल को दिया 7वां झटका।IND vs NEP Live Score: 15 मिनट में शुरू हुए तो नहीं होगी ओवर की कटौती
15 मिनट में खेल शुरू होता है तो ओवर में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी।IND vs NEP Live Score: ऐरी और सोमपाल ने पिच पर जमाए पैर
मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद सोमपाल और ऐरी ने पिच पर पैर जमाकर अपनी टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया है। 37 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन नेपाल ने बना लिए हैं। सोमपाल 6 और ऐरी 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs NEP Live Score: 150 रन के पार पहुंचा नेपाल
नेपाल की टीम भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। 33.4 ओवर में नेपाल ने 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया। सोमपाल 4 और ऐरी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs NEP Live Score: नेपाल ने बनाए 6 विकेट पर 148 रन
नेपाल ने 33 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। दीपेंद्र सिंह ऐरी 8 और सोमपाल कामी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs NEP Live Score: नेपाल को लगा चौथा झटका
रवींद्र जडेजा ने मैच में अपना तीसरा विकेट ले लिया है। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में वेंकटेश प्रसाद से आगे निकल गए हैं।IND vs NEP Live Score: कप्तान ने पकड़ा कप्तान का कैच
नेपाल ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। रोहित पोडैल 7 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर कैच आउट हुए।IND vs NEP Live Score: जडेजा ने दिलाई सफलता
रवींद्र जडेजा ने दिलाई सफलता, नेपाल को 77 के स्कोर पर लगा दूसरा झटका। 7 रन बनाकर आउट हुए भीम शार्की।IND vs NEP Live Score: 65 के स्कोर पर नेपाल को लगा पहला झटका
नेपाल को पहला झटका 65 रन के स्कोर पर लगा है। शार्दूल ठाकुर ने भुर्तेल को 38 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। उनका कैच ईशान किशन ने लिया।IND vs NEP Live Score: 9वें ओवर में नेपाल के 50 रन पूरे
जीवनदान मिलने के बाद नेपाल के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। 9 ओवर में टीम बिना किसी नुकसान के 55 रन बना चुकी है।IND vs NEP Live Score: 6 ओवर के बाद नेपाल का स्कोर 33 रन
3 जीवनदान मिलने के बाद नेपाल ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए हैं। भुर्तेल 22 और आसिफ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs NEP Live Score: भुर्तेल को मिला एक और जीवनदान
नेपाल के बल्लेबाज भुर्तेल को एक और जीवनदान मिला। इस बार उनका कैच ईशान किशन ने छोड़ा। अय्यर और विराट पहले भी कैच ड्रॉप कर चुके हैं।IND vs NEP Live Score: 4 ओवर के बाद नेपाल 18 रन
4 ओवर के बाद नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी और सिराज की जोड़ी अब तक विकेट लेने में नाकाम रही है। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है।IND vs NEP Live Score: दो जीवनदान मिलने के बाद नेपाल का स्कोर 8 रन
2 ओवर के बाद नेपाल ने बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं। हालांकि, उन्हें दो जीवनदान मिला है।IND vs NEP Live Score: पहले 8 गेंदों में दो कैच ड्रॉप
टीम इंडिया की अजीबोगरीब फील्डिंग का नजारा देखने को मिल रहा है। पहली 8 गेंदों में दो कैच छोड़े हैं। पहला कैच श्रेयस अय्यर और दूसरा कैच विराट कोहली ने छोड़ा।IND vs NEP Live Score: नेपाल की बल्लेबाजी शुरू
नेपाल की बल्लेबाजी शुरू, पहला ओवर मोहम्मद शमी कर रहे हैं।IND vs NEP Live Score: क्या होगा अगर ये मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाए
यदि बारिश के कारण भारत और नेपाल के बीच का मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीम को एक-एक अंक मिलेंगे और इस तरह टीम इंडिया के 2 अंक हो जाएंगे और वह सुपर फोर में पहुंच जाएगी, जबकि नेपाल के एक ही अंक होंगे।IND vs NEP Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, शार्दूल ठाकुर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा,, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।IND vs NEP Live Score: नेपाल टीम का प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशीIND vs NEP Live Score: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज के मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी खेल रहे हैं।IND vs NEP Live Score: फैंस के लिए गुड न्यूज, समय पर हो सकता है टॉस
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला रद्द हो गया था। ऐसे में नेपाल के खिलाफ फिलहाल समय पर टॉस होने की उम्मीद है।कैंडी में धूप खिली
इस समय पालेकल स्टेडियम पर अच्छी-खासी धूप देखी जा सकती है। बारिश के फिलहाल कोई आसार नहीं।जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं
जसप्रीत बुमराह पिता बने हैं इसलिए वो भारत रवाना हो गए हैं। वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।कैसा है अभी कैंडी का मौसम?
भारत-नेपाल मैच पर भी बारिस का साया है लेकिन फिलहाल मौसम साफ दिख रहा है। टॉस समय से हो 2.30 बजे हो जाएगा।IND vs NEP LIVE SCORE
भारत-नेपाल मैच के लाइव अपडेट्स यहां पर देखिए।नेपाल के कप्तान सबसे युवा
नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल इस टूर्नामेंट के सबसे युवा कप्तान है। उनकी उम्र 20 साल है।इस मैच पर भी बारिश का साया
भारत-नेपाल मैच पर भी पिछले मैच की तरह बारिश का साया है।भारत को जीतना ही होगा मैच
भारत को नेपाल के खिलाफ ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited