IND vs NED: हार्दिक पांड्या ने थकान से उबरने के लिए आराम किया, नेट्स में राहुल पर फोकस

Hardik Pandya, KL Rahul, India vs Netherlands: भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स सत्र से आराम लिया। वहीं, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर केएल राहुल की बल्लेबाजी पर नेट्स सत्र के दौरान सारा फोकस रहा।

हार्दिक पांड्या (AP)

नीदरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच से पहले भारतीय टीम के कोचिंग सदस्यों ने नेट सत्र के दौरान लोकेश राहुल की तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ फुटवर्क की कमी को दूर करने पर जोर दिया जबकि पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या को थकान से उबरने के लिए विश्राम दिया गया था।

भारतीय टीम को यह मैच गुरुवार को खेलना है ऐसे में टीम चाहे तो पंड्या को टूर्नामेंट के अहम मैचों से पहले इस मुकाबले में विश्राम दे सकती है। उनकी जगह दीपक हुड्डा को आजमाने का विकल्प है जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के अलावा पावर प्ले में ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इस नेट सत्र में रविचंद्रन अश्विन को छोड़ कर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाले सभी गेंदबाजों को विश्राम दिया गया था।

पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चार ओवर की गेंदबाजी करते के बाद लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की थी।ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं ऐसे में बल्लेबाजों को दौड़कर काफी रन बनाने होते हैं। भारतीय पारी के दौरान पंड्या मांसपेशियों के खिंचाव से भी जूझते दिखे।

End Of Feed