T20 World Cup 2022: कोहली, रोहित और सूर्या के तूफान में उड़ी नीदरलैंड टीम, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत
T20 World Cup 2022: कोहली, रोहित और सूर्या के तूफान में उड़ी नीदरलैंड टीम, भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत
India vs Netherlands in T20 World Cup 2022: भारत का टी20 विश्व कप 2022 में विजयी अभियान जारी है। भारत ने सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान को हराने के बाद गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की। रोहित ब्रिगेड ने सि़डनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए मैच में 179/2 का स्कोर खड़ा किया और फिर नीदरलैंड को 123/9 पर रोक दिया। नीदरलैंड की शुरुआथ खराब रही, जिससे टीम उबर नहीं पाई। नीदरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन टिम प्रिंगल (20) ने बनाए। वहीं, भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद शमी ने एक शिकार किया। इससे पहले, भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 62 रन की पारी खेली। कोहली ने तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव के साथ 95 रन की अटूट साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के के जरिए 51 रन जुटाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे।
भारत ने नीदरलैंड को रौंदा
भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से रौंद डाला। भारत के लिए आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया और 14 रन खर्च किए। पॉल वैन मीकेरेन ने अंतिम गेंदों पर लगातार चौके ठोके। उन्होंने 6 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। वहीं, शरीज अहमद 11 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 123/9, वाइड-3, लेग बाई-2, नो-बॉल-1 रन।
IND vs NED LIVE: बीक-क्लासेन ने गंवाया विकेट
अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में दो शिकार किए। उन्होंने पांचवीं गेंद पर लोगॉन वैन बीक को पवेलियन की राह दिखाई। बीक ने विकेटकीपर कार्तिक को कैच दिया। उन्होंने 5 गेंदों में 3 रन बनाए। वहीं, आखिरी गेंद पर फ्रेड क्लासे (0) को एलबीडब्ल्यू किया।India vs Netherlands Live Score: 18 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 101/9, वाइड-3, लेग बाई-2, नो-बॉल-1, रन। शरीज अहमद 8* और पॉल वैन मीकेरेन 0* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: नीदरलैंड का सातवां विकेट गिरा
नीदरलैंड का सातवां विकेट गिर गया है। कप्तान एडवर्ड्स ने 8 गेंदों में 5 रन बनाए। उन्हें भुवनेश्वर ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। एडवर्ड्स ने सब्स्टीट्यूट हुड्डा को कैच थमाया।India vs Netherlands Live Score: 17 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 96/7, वाइड-3, लेग बाई-1, नो-बॉल-1, रन। लोगॉन वैन बीक 0* और शरीज अहमद 7* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: प्रिंगल बने शमी का शिकार
नीदरलैंड को छठा विकेट टिम प्रिंगल के तौर पर गिरा। प्रिंगल को मोहम्मद शमी ने 16वें ओवर में आउट किया। प्रिंगल ने चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और मिडऑफ पर कोहली को कैच थमा बैठे। उन्होंने 15 गेंदों में 20 बनाए। उन्होंने एक चौका और एक सिक्स मारा।India vs Netherlands Live Score: 16 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 87/6, वाइड-3, लेग बाई-1, नो-बॉल-1, रन। स्कॉट एडवर्ड्स 3* और लोगॉन वैन बीक 0* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: 99 रन की जरूरत
नीदरलैंड को 14वें और 15वें ओवर में 9-9 रन मिले। नीदरलैंड की जीत की उम्मीदें धुंधल पड़ती जा रही हैं, क्योंकि भारतीय टीम शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। नीदरलैंड को आखिरी 5 ओवर में 99 रन की जरूरत है।India vs Netherlands Live Score: 15 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 81/5, वाइड-3, लेग बाई-1, नो-बॉल-1, रन। टिम प्रिंगल 14* और स्कॉट एडवर्ड्स 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: एकरमैन-कूपर हुए आउट
अश्विन ने 13वें ओवर में नीदरलैंड को दो झटके दिए। उन्होंने पहली गेंद पर कोलिन एकरमैन को अपने जाल में फंसाया। वह डीप मिडविकेट के ऊपर से हवाई फायर करना चाहते थे और अक्षर को को कैच थमा बैठे। उन्होंने 21 गेंदों में 1 चौके की मदद से 17 रन जुटाए। वहीं, अश्विन ने चौथी गेंद पर टॉम कूपर को पवेलियन भेजा। उन्होंने सब्स्टीट्यूट प्लेयर दीपक हुड्डा को कैच दिया। कूपर ने 12 गेंदों में 9 रन बनाए।India vs Netherlands Live Score: 13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 64/5, वाइड-3 रन। टिम प्रिंगल 1* और स्कॉट एडवर्ड्स 1* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: नीदरलैंड 60 के पार
नीदरलैंड टीम 60 रन के पार पहुंच गई है। वहीं, भारतीय गेंदबाज लगातार अपना शिकंजा कसते जा रहे हैं। अश्विन के 11वें ओवर में 5 और अक्षर के 12वें ओवर में 5 रन आए।India vs Netherlands Live Score: 12 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 62/3, वाइड-3 रन। कोलिन एकरमैन 17* और टॉम कूपर 9* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: बास डी लीड्ल लौटे पवेलियन
नीदरलैंड को तीसरा झटका बास डी लीड्ल के रूप में लगा है। लीड्ल ने 23 गेंदों में 16 रन जोड़े। उन्होंने कोई बाउंड्री नहीं लगाई। लीड्ल को अक्षर ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा। उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट नजदीक हार्दिक को कैच थमाया।India vs Netherlands Live Score: 10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 51/3, वाइड-2 रन। कोलिन एकरमैन 13* और टॉम कूपर 3* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: गेंदबाजी के लिए आए अश्विन
दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नौवें ओवर में 6 रन दिए। एकरमैन ने एक चौके समेत 5 रन बटोरे। उन्होंने मिडविकेट पर बाउंड्री हासिल की। लीड्ल ने एक रन बनाया।India vs Netherlands Live Score: 9 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 47/2, वाइड-2 रन। बास डी लीड्ल 16* और कोलिन एकरमैन 12* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: अक्षर का अच्छा ओवर
अक्षर ने एक और अच्छा ओवर निकाला। उन्होंने आठवें ओवर में 5 रन दिए। लीड्ल ने तीन और एकरमैन ने दो रन जुटाए।India vs Netherlands Live Score: 8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 41/2, वाइड-2 रन। बास डी लीड्ल 15* और कोलिन एकरमैन 7* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: हार्दिक ने दिए 9 रन
कप्तान रोहित ने सातवें ओवर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को गेंद दी। हार्दिक ने 9 रन दिए, जिसमें एक वाइड भी है। लीड्ल ने 5 और एकरमैन ने 3 रन बनाए।India vs Netherlands Live Score: 7 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 36/2, वाइड-2 रन। बास डी लीड्ल 12* और कोलिन एकरमैन 5* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: पावर प्ले हुआ खत्म
भारत का पहले पावर प्ले में पलड़ा भारी रहा है। नीदरलैंड टीम इस दौरान सिर्फ 27 रन ही जुटा सकी। शमी ने छठे ओवर में 5 रन खर्च किए। लीड्ल ने 4 और एकरमैन ने एक रन बनाया।India vs Netherlands Live Score: 6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 27/2, वाइड-1 रन। बास डी लीड्ल 7* और कोलिन एकरमैन 2* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: मैक्स ओ' दाउद हुए बोल्ड
अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनर मैक्स ओ' दाउद को बोल्ड कर दिया। मैक्स स्वीप करने की फिराक में थे पर स्टंप उखड़ गया। उन्होंने 10 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 16 रन बनाए।India vs Netherlands Live Score: 5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 22/2, वाइड-1 रन। बास डी लीड्ल 3* और कोलिन एकरमैन 1* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: शमी को मिली गेंद
कप्तान रोहित ने चौथे ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंद शमी। शमी ने 8 रन खर्च किए। मैक्स ओ' दाउद ने चौथी गेंद परफ्लिक किया और स्क्वेयर लेग की दिशा में चौका हासिल किया।India vs Netherlands Live Score: 4 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 19/1, वाइड-1 रन। मैक्स ओ' दाउद 16* और बास डी लीड्ल 1* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: विक्रमजीत सिंह आउट
भुवनेश्वर ने तीसरे ओवर मेडन निकाला। उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए एक शिकार भी किया। भुवी ने दूसरी गेंद पर विक्रमजीत सिंह को बोल्ड किया। विक्रमजीत ने 9 गेंदों का सामना करने के बाद 1 रन बनाया।India vs Netherlands Live Score: 3 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 11/1, वाइड-1 रन। मैक्स ओ' दाउद 9* और बास डी लीड्ल 0* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: अर्शदीप सिंह ने दिए 11 रन
अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में 11 रन दिए, जिसमें 1 वाइड भी शामिल है। मैक्स ने पहली और चौथी गेंद पर चौका मारा।India vs Netherlands Live Score: 2 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 11/0, वाइड-1 रन। मैक्स ओ' दाउद 9* और विक्रमजीत सिंह 1* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: नीदरलैंड की पारी शुरू
नीदरलैंड की पारी शुरू हो चुकी है। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैक्स ओ' दाउद और विक्रमजीत सिंह आए हैं। वहीं, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली। उन्होंने पहला ओवर मेडन डाला।India vs Netherlands Live Score: 1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 0/0, मैक्स ओ' दाउद *0 और विक्रमजीत सिंह 0* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: भारत ने दिया 180 रन का लक्ष्य
भारत ने नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा है। नीदरलैंड के लिए आखिरी ओवर लोगॉन वैन बीक ने किया और 17 रन दिए। विराट कोहली ने चौथी और सूर्यकुमार यादव ने अंतिम गेंद पर छ्क्का ठोका। कोहली 44 गेंदों में 62 और सूर्यकुमार 25 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप की।India vs Netherlands Live Score: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/2, लेग बाई-1, वाइड-3 रन।
IND vs NED LIVE: मीकेरेन ने दिए 8 रन
वैन मीकेरेन ने सेकेंड लास्ट ओवर में 8 रन खर्च किए। सूर्यकुमार यादव ने पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका जड़ा लेकिन इसके बाद वह बड़ॉ शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो सके।India vs Netherlands Live Score: 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/2, लेग बाई-1, वाइड-3 रन। विराट कोहली 54* और सूर्यकुमार यादव 42* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: भारतीय टीम 150 रन के पार
भारत ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है। लोगॉन वैन बीक ने 18वें ओवर में 10 रन दिए। सूर्यकुमार ने एक चौके समेत 8 रन बनाए और कोहली ने दो रन जोड़े।India vs Netherlands Live Score: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/2, लेग बाई-1, वाइड-3 रन। विराट कोहली 53* और सूर्यकुमार यादव 35* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: विराट कोहली का पचासा
विराट कोहली ने फिफ्टी पूरी कर ली है। कोहली ने 17वां ओवर करने आए क्लासेन के खिलाफ दो शानदार शॉट खेले। उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी गेंद पर छक्का मारा।India vs Netherlands Live Score: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/2, लेग बाई-1, वाइड-3 रन। विराट कोहली 51* और सूर्यकुमार यादव 27* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: लीड्ल पर पड़े तीन चौके
बास डी लीड्ल ने 16वें ओवर में 14 रन खर्च किए। सूर्यकुमार ने पहली और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा। वहीं, कोहली ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया।India vs Netherlands Live Score: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/2, लेग बाई-1, वाइड-2 रन। विराट कोहली 37* और सूर्यकुमार यादव 26* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: 15 ओवर का खेल पूरा
लोगॉन वैन बीक ने 15वें ओवर में 8 रन दिए। सूर्यकुमार ने एक चौके समेत 5 रन बनाए जबकि कोहली ने 3 रन जोड़े। सूर्या ने स्क्वेयर लेग और फाइन लेग की बीच बाउंड्री हासिल की। \India vs Netherlands Live Score: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/2, लेग बाई-1, वाइड-2 रन। विराट कोहली 32* और सूर्यकुमार यादव 17* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: भारत ने बनाया सैकड़ा
भारत ने सैकड़ा बना लिया है। मीकेरेन ने 14वें ओवर में 11 रन दिए। सूर्यकुमार ने अपने हाथ खोले और शानदार शॉट खेले। उन्होंने दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जमाया।India vs Netherlands Live Score: 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/2, लेग बाई-1, वाइड-2 रन। विराट कोहली 29* और सूर्यकुमार यादव 12* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: टिम प्रिंगल ने खर्च किए 11 रन
टिम प्रिंगल ने 13वें ओवर में 11 रन खर्च किए। कोहली ने चौके के साथ ओवर की शुरुआत की और फिर चार रन दौड़कर बनाए। वहीं, सूर्यकुमार ने 3 रन जुटाए।India vs Netherlands Live Score: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/2, लेग बाई-1, वाइड-2 रन। विराट कोहली 27* और सूर्यकुमार यादव 3* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: रोहित बने क्लासेन का शिकार
भारत को दूसरा झटका रोहित शर्मा के तौर पर लगा है। उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। रोहित को 12वें ओवर में फ्रेड क्लासेन ने पवेलियन भेजा। वह मिडविकेट की दिशा में सिक्स लगाना चाहते थे पर बाउंड्री पर मौजूद कोलिन एकरमैन ने कैच लपक लिया।India vs Netherlands Live Score: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/2, लेग बाई-1, वाइड-2 रन। विराट कोहली 19* और सूर्यकुमार यादव 0* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: रोहित ने जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अर्धशतक कंप्लीट कर लिया है। उन्होंने 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारकर पचासा बनाया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां अर्धशतक है।India vs Netherlands Live Score: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1, वाइड-2 रन। रोहित शर्मा 52* और विराट कोहली 15* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: 10 ओवर का खेल खत्म
बास डी लीड्ल ने 10वें ओवर में 14 रन खर्च किए, जिसमें एक वाइड भी शामिल है। रोहित ने दूसरी गेंद पर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका ठोका। वहीं, तीसरी गेंद पर डीप फाइन लेग की दिशा में छक्का मारा।India vs Netherlands Live Score: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1, वाइड-2 रन। रोहित शर्मा 42* और विराट कोहली 14* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: टीम इंडिया का हुआ पचासा
भारतीय टीम का पचासा पूरा हो गया है। शरीज अहम ने नौवें ओवर में 5 रन दिए। कोहली ने 3 और रोहित ने 2 रन जुटाए।India vs Netherlands Live Score: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 30* और विराट कोहली 13* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: रोहित ने किया हवाई फायर
बीक ने आठवें ओवर में 10 रन दिए। रोहित ने चौथी गेंद पर तगड़ा हवाई फायर किया। उन्होंने रूम मिलने पर वाइड लॉन्ग ऑन के ऊपर से सिक्स मारा।India vs Netherlands Live Score: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 28* और विराट कोहली 10* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: प्रिंगल ने खर्च किए 6 रन
टिम प्रिंग ने सातवें ओवर में 6 रन खर्च किए। रोहित ने दौड़कर 4 और कोहली ने 2 रन जुटाए।India vs Netherlands Live Score: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 20* और विराट कोहली 8* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: पावर प्ले हुआ समाप्त
पावर प्ले समाप्त हो गया है लेकिन भारतीय बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। वैन मीकेरेन ने छठे ओवर में 4 रन दिए। कोहली ने 3 और रोहित ने 1 रन जुटाया।India vs Netherlands Live Score: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 16* और विराट कोहली 6* रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs NED LIVE: रोहित को मिला जीवनदान
फ्रेड क्लासेन ने पांचवें ओवर में 5 रन दिए। कोहली ने एक और रोहित दौड़कर 4 रन बनाए। रोहित को आखिरी गेंद पर जीवनदान मिला। उन्होंने पुल के जरिए मिडऑन के ऊपर से हवाई फायर करने का प्रयास किया और गेंद हवा में टंग गई। प्रिंगल ने कैच पकड़ने की कोशिश और गेंद हाथ से छिटक गई।India vs Netherlands Live Score: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 15* और विराट कोहली 3* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: रोहित ने फिर खोले हाथ
तीसरे ओवर में सिक्स जड़ने वाले रोहित ने चौथे ओवर करने आए बास डी लीड्ल के खिलाफ भी अपने हाथ खोले। उन्होंने तीसरी गेंद पर स्क्वेयर कट कर चौका बटोरा। इसके अलावा, कोहली ने पहली गेंद पर एक रन बनाया।India vs Netherlands Live Score: 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 11* और विराट कोहली 2* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: नहीं चला राहुल का बल्ला
ओपनर केएल राहुल एक बार जल्दी पवेलियन लौट गए। पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाने वाले राहुल 12 गेंदों में महज 9 रन ही बना सके। उन्हें वैन मीकेरेन ने तीसरे ओवर की चौथे गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह अंदर आती गेंद पर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन एलबीडब्ल्यू हो गए।India vs Netherlands Live Score: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1, वाइड-1 रन। रोहित शर्मा 7* और विराट कोहली 1* रन बनाकर खेल रहे हैंहैं।
IND vs NED LIVE: प्रिंगल का किफायती ओवर
टिम प्रिंगल ने दूसरे ओवर में किफायदी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन दिए। रोहित ने दूसरी और राहुल ने चौथी गेंद पर सिंगल निकाला।India vs Netherlands Live Score: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0, वाइड-1 रन। केएल राहुल 7* और रोहित शर्मा 1* क्रीज पर हैं।
IND vs NED LIVE: भारतीय पारी का आगाज
भारत की ओर से पारी का आगाज करने के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा आए हैं। फ्रेड क्लासेन ने नीदरलैंड के लिए पहला ओवर किया, जिसमें 7 रन दिए। उन्होंने एक वाइड भी डाली। राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका मारा और चौथी गेंद पर डबल लिया।India vs Netherlands Live Score: 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0, वाइड-1 रन। केएल राहुल 6* और रोहित शर्मा 0* क्रीज पर हैं।
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ' दाउद, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड्ल, कोलिन एकरमैन, टॉम कूपर, टिम प्रिंगल, लोगॉन वैन बीक, शरीज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।भारतीय टीम जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का विकल्प चुना है। कप्तान रोहित ने कहा कि हम बल्लेबाजी करेंगे। हमारा मनोबल ऊचा है। पाकिस्तान के खिलाफ जीतने आपका आत्मविश्वास अगले स्तर पर चला जाता है। लेकिन साथ ही हम समझते हैं कि हमें शांत रहने की जरूरत है, क्योंकि वो टूर्नामेंट का सिर्फ पहला मैच था। हमें खुद को शांत करना होगा और मैच पर ध्यान देना होगा। हम सुधार करते रहना चाहते हैं चाहे परिणाम कुछ भी हों।Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited