IND vs NED: आज नीदरलैंड्स से भारत का मुकाबला, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

India vs Netherlands Match Preview, T20 World Cup 2022: भारत और नीदरलैंड्स के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा। टी20 विश्व कप 2022 में ये भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया यहां इस मुकाबले में अपनी कुछ कमजोरियां को सुधारने का प्रयास करेगी।

आज टीम इंडिया का नीदरलैंड्स से मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम को गुरुवार को यहां नीदरलैंड की कमजोर मानी जाने वाली टीम से विश्व कप ग्रुप मैच में अधिक चुनौती मिलने की उम्मीद नहीं है। भारत के बल्लेबाजों के नीदरलैंड के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की उम्मीद है। भारतीय टीम को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगी क्योंकि भावनात्मक रूप से थकाने वाले कड़े मुकाबले में जीत के बाद टीमें थोड़ी ढिलाई बरत देती हैं।

इस मुकाबले में शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन कप्तान रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम से भिड़ने से पहले लय हासिल करने का मौका मिलेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला ग्रुप की अंक तालिका में टीम का स्थान तय करने में अहम भूमिका निभाएगा।

नीदरलैंड की टीम में फ्रेड क्लासेन, बाड डि लीडे, टिम प्रिंगल और दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर रीलोफ वान डेर मर्व जैसे गेंदबाज हैं। वान डेर मर्व विरोधी टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं।

End Of Feed