IND vs NED T20 Pitch Report, Weather: भारत-नीदरलैंड्स टी20 विश्व कप मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए
India vs Netherlands (IND vs NED) Sydney Weather Forecast and Pitch Report Today Match: आज टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। उसके सामने होगी नीदरलैंड्स की टीम। भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये मैच खेलेगी। तो आइए जानते हैं सिडनी का मौसम और पिच रिपोर्ट।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)
India vs Netherlands (IND vs NED) Sydney Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम की टक्कर नीदरलैंड्स की टीम से होगी। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी।
भारत और नीदरलैंड्स का मुकाबला एक तरह से भारत के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी माना जा रहा है। भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेला जाना है। टीम इंडिया जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य होगा उन सभी कमजोरियों को ठीक करना जो पिछले मुकाबले में सामने आई थीं जिसमें ओपनर्स के लय में ना होना सबसे बड़ी समस्या है। आइए जानते हैं कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच में सिडनी की पिच कैसी हो सकती है और कैसा रहेगा सिडनी का मौसम।
संबंधित खबरें
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (IND vs NED, SCG Pitch Report)
भारत और नीदरलैंड्स के बीच टी20 विश्व कप ग्रुप-2 का मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ये ग्राउंड भारत के क्रिकेट इतिहास में काफी मायने रखता है और इससे टीम इंडिया की काफी यादें भी जुड़ी हुई हैं। इस मैदान पर पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। जबकि दूसरी तरफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 111 रन पर ढेर हो गई थी। वो मैच सिर्फ 5 दिन पहले हुआ था। ऐसे में एक बार फिर यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता दिख सकता है। कुल मिलाकर ये पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को फायदा पहुंचाने वाली रहेगी।
आज कैसा रहेगा सिडनी का मौसम? (Sydney weather forecast today 27th October 2022)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जब गुरुवार को भारत और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी तो भारतीय फैंस की नजरें अपने स्टार खिलाड़ियों से पहले आसमान पर टिकी होंगी। दरअसल, बुधवार रात सिडनी में बारिश हुई है और गुरुवार को भी थोड़ी-बहुत बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में सभी फैंस व खिलाड़ी यही दुआ करेंगे कि बारिश ना हो और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिले। तापमान की बात करें तो गुरुवार को सिडनी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited