IND vs NED T20 Pitch Report, Weather: भारत-नीदरलैंड्स टी20 विश्व कप मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल जानिए

India vs Netherlands (IND vs NED) Sydney Weather Forecast and Pitch Report Today Match: आज टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। उसके सामने होगी नीदरलैंड्स की टीम। भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये मैच खेलेगी। तो आइए जानते हैं सिडनी का मौसम और पिच रिपोर्ट।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)

India vs Netherlands (IND vs NED) Sydney Pitch Report and Weather Forecast Today Match: आज ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय टीम की टक्कर नीदरलैंड्स की टीम से होगी। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की थी।

भारत और नीदरलैंड्स का मुकाबला एक तरह से भारत के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तैयारी भी माना जा रहा है। भारत का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेला जाना है। टीम इंडिया जब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका लक्ष्य होगा उन सभी कमजोरियों को ठीक करना जो पिछले मुकाबले में सामने आई थीं जिसमें ओपनर्स के लय में ना होना सबसे बड़ी समस्या है। आइए जानते हैं कि भारत और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मैच में सिडनी की पिच कैसी हो सकती है और कैसा रहेगा सिडनी का मौसम।

End Of Feed