India vs Netherlands T20 Paying 11, Dream11 Team: ऐसी हो सकती है भारत और नीदरलैंड की प्लेइंग-11
India vs Netherlands, IND vs NED T20 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज सुपर 12 राउंड में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ंत होगी। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन।
India-vs-netherlands-playing-11
India vs Netherlands, IND vs NED T20 Dream11 Team, Playing 11 Today Match Prediction: टी20 विश्व कप 2022 में आज सुपर-12 दौर में भारत और नीदरलैंड्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ंत होने जा रही है। एक तरफ दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भारत है तो दूसरी तरफ कम अनुभवी नीदरलैंड। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया 30 अक्टूबर को पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने और बल्लेबाजी का अभ्यास करने उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में खेलने वाली टीम के साथ ही मैदान में नीदरलैंड के खिलाफ उतरना चाहेगी।
अश्विन को ही मिलेगा एकादश में मौकाटीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने बुधवार को इस बात के संकेत दे दिए हैं कि टीम में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है। युजवेंद्र चहल को अश्विन की जगह मौका देने की बात चल रही थी। निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत रखने के इरादे से टीम मैनेजनेंट अश्विन को इस मुकाबले में भी प्लेइंग-11 में मौका देगा।
बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहेगा नीदरलैंडवहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड्स की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ कड़े मुकाबले में 9 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। शानदार गेंदबाजी करने के बाद नीदरलैंड्स के बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाफ नीदरलैंड की टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी को मजबूत करके मैदान में उतरेगी।
नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित एकादश:रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड की टीम मैक्स ओ' दाउद, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड्ल, कोलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स( कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वान डर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, शरीज अहमद/ रीओल्फ वान डर मार्वे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited