IND vs NED Head To Head: लगातार 9वीं जीत के इरादे से नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

IND vs NED Head To Head: वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की लाइनअप पहले ही तय हो गई है और यह मैच विराट कोहली के लिए खास होगा।

India vs Netherlands HEAD TO HEAD

भारत और नीदरलैंड्स

वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट मुकाबले तय हो चुके हैं, लेकिन इससे पहले आखिरी लीग मुकाबले में टेबल टॉपर टीम इंडिया का सामना प्वाइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर रहने वाली नीदरलैंड्स से होगा। नीदरलैंड्स की टीम इस वर्ल्ड कप में 2 जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि टीम इंडिया अब तक चैंपियन की तरह खेली है और उसने हर टीम को हराया है।
बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली है तो वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शानदार लय में हैं। शमी और बुमराह ने मिलकर अब तक 31 विकेट झटके हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 14 और कुलदीप 12 विकेट ले चुके हैं। विराट के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। वनडे में विराट सचिन के 49 शतक की बराबरी कर चुके हैं और वह इस मैदान पर शतकों का पचासा पूरा कर सकते हैं।
वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो टीम के पास लोगान वान बीक, बास डी लीड और पॉल वान मीकेरेन जैसे अच्छे गेंदबाज है। बल्लेबाजी की बात करें तो तेजा निदामानुरू, मैक्स ओडोड और वेस्ले बारेसी रनों के लिये जूझते नजर आए हैं। इसके बावजूद टीम दो जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया अब तक अजेय रही है। दोनों टीम अब तक 2 बार आमने-सामने आई है और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। दोनों ही बार टीम वर्ल्ड कप में भिड़ी है। नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया का उच्चतम स्कोर 204 और न्यूनतम स्कोर 191 रहा है। वहीं नीदरलैंड्स की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 189 और न्यूनतम स्कोर 136 रन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited