India vs New Zealand 1st T-20: मैच में हम कहीं नहीं थे 'सेफ'- जीत के बाद बोले सैंटनर, पिच को लेकर कही यह बात

India vs New Zealand 1st T-20: दरअसल, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी (चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट) से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 21 रन से हराया दिया।

Mitchell Santner

India vs New Zealand 1st T-20: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के विकेट के लिए चिल्ला कर अपील करते हुए कीवी टीम के कैप्टन मिशेल सैंटनर। (एपी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

India vs New Zealand 1st T-20: न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर (टी-20 फॉर्मैट में) ने पहले टी-20 मैच में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि 176 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद भी उन्हें लग रहा था कि कीवी टीम सेफ (सुरक्षित) स्थिति में नहीं है। पर गेंद जिस लिहाज से मुकाबले में घूमी, उसे देखकर उन्हें मजा आया और यह पावरप्ले में काफी घूम रही थी। ये बातें उन्होंने शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान कहीं।

कीवी टीम के कैप्टन के मुताबिक, "मुझे लगता है कि यह थोड़ा झटका था, यह (गेंद) दूसरी पारी में कितनी घूमी। वनडे सीरीज में काफी रन बनाने के बाद गेंद को टर्न होते देखना अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि हम कभी सुरक्षित (176 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी) थे। डेरिल मिशेल ने असल में अच्छी बल्लेबाजी की। टॉस के समय हम गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि यह (पिच) शुरू से ही ओस से तर थी, लेकिन वास्तव में यह कभी खराब नहीं हुई। पावरप्ले में नई और सख्त गेंद काफी घूम रही थी।"

नहीं बाज आ रहे हैं अर्शदीप सिंह, अपने नाम फिर किया शर्मनाक गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड

सैंटनर ने चार ओवर फेंके, जिनमें एक मेडेन डाला। उन्होंने 11 रन देकर दो विकेट झटके और इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 2.75 था, जबकि बैटिंग की बात करें तो वह पांच बॉल का सामना कर सिर्फ सात रन बना पाए थे। शिवम मावी की बॉल पर उनका कैच राहुल त्रिपाठी ने लपका था।

IND vs NZ 1st T-20 Highlights: भारत के काम न आया सुंदर का 'अतिसुंदर' प्रदर्शन, पहला टी-20 मैच 21 रन से गंवाया

दरअसल, शुक्रवार को झारखंड के रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में कीवी टीम ने जीत हासिल की। 21 रन से भारत को हराने के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली। मुकाबले में डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के साथ कप्तान मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी (चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट) ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited