India vs New Zealand 1st T-20: मैच में हम कहीं नहीं थे 'सेफ'- जीत के बाद बोले सैंटनर, पिच को लेकर कही यह बात

India vs New Zealand 1st T-20: दरअसल, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर की शानदार गेंदबाजी (चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट) से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 21 रन से हराया दिया।

India vs New Zealand 1st T-20: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के विकेट के लिए चिल्ला कर अपील करते हुए कीवी टीम के कैप्टन मिशेल सैंटनर। (एपी)

India vs New Zealand 1st T-20: न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर (टी-20 फॉर्मैट में) ने पहले टी-20 मैच में भारत पर जीत दर्ज करने के बाद कहा कि 176 रनों का स्कोर खड़ा करने के बाद भी उन्हें लग रहा था कि कीवी टीम सेफ (सुरक्षित) स्थिति में नहीं है। पर गेंद जिस लिहाज से मुकाबले में घूमी, उसे देखकर उन्हें मजा आया और यह पावरप्ले में काफी घूम रही थी। ये बातें उन्होंने शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान कहीं।

कीवी टीम के कैप्टन के मुताबिक, "मुझे लगता है कि यह थोड़ा झटका था, यह (गेंद) दूसरी पारी में कितनी घूमी। वनडे सीरीज में काफी रन बनाने के बाद गेंद को टर्न होते देखना अच्छा लगा। मुझे नहीं लगता कि हम कभी सुरक्षित (176 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद भी) थे। डेरिल मिशेल ने असल में अच्छी बल्लेबाजी की। टॉस के समय हम गेंदबाजी करने के बारे में सोच रहे थे क्योंकि यह (पिच) शुरू से ही ओस से तर थी, लेकिन वास्तव में यह कभी खराब नहीं हुई। पावरप्ले में नई और सख्त गेंद काफी घूम रही थी।"

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed