IND vs NZ LIVE Telecast: कब और कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट

IND vs NZ LIVE Telecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से बेंगलुरु में होने जा रहा है। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे शुरू हो जाएगा। भारतीय टीम 3 स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-BCCI)

IND vs NZ LIVE Telecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ जीत टीम इंडिया की 18वीं सीरीज जीत थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वह इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं कीवी टीम के सामने 36 साल बाद भारतीय सरजमीं पर पहले टेस्ट जीत की बड़ी चुनौती होगी। पहले टेस्ट में केन विलियमसन की कमी जरूर खलेगी। ऐसे में टॉम लैथम के सामने भारतीय बल्लेबाजों से निपटने के लिए खास रणनीति बनाने का चैलेंज होगा।

एम चिन्नास्वामी की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है और ऐसे में भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं। अश्विन और जडेजा के अलावा कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में किसी एक को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 11 विकेट लिये। बुमराह के अलावा आकाश दीप और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल पहुंचने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

कब खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test Match Time)भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर बुधवार को खेला जाएगा।

IND vs NZ 1st Test Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट यहां देखें

कहां खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test Match Venue)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

IND vs NZ 1st Test Dream11 Prediction: भारत-न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम यहां देखें

कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (IND vs NZ 1st Test Match Time)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा।

कितने बजे होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट का टॉस (

(IND vs NZ 1st Test Match Toss Time)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच का टॉस आधा घंटा पहले सुबह 9 बजे होगा।

टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट (

(IND vs NZ 1st Test Match On TV)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं।

कहां देखें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?

(IND vs NZ 1st Test Match Live Streaming)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी शुल्क के देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited