IND vs NZ 2nd ODI Highlights: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पटका! 8 विकेट से जीता दूसरा ODI और नाम की तीन मैचों की सीरीज
IND vs NZ 2nd ODI Live Score Streaming
IND vs NZ 2nd ODI Live: आठ विकेट से भारत ने जीता दूसरा वनडे मैच
IND vs NZ 2nd ODI Live: स्टंप आउट हुए कोहली
नौ बॉल्स का सामना करने के बाद 11 रन बनाने वाले विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे। मिशेल सेंटनर की बॉल पर टॉम लैथम ने उन्हें स्टंप आउट किया। वह 19वें ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: India 102/2 (18.5 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: यह था रोहित का 48वां वनडे पचासा
IND vs NZ 2nd ODI Live: रोहित के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। उनको 15वें ओवर की दूसरी बॉल पर हेनरी शिपले ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 50 बॉल का सामना कर 51 रन बना पाए थे, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: India 78/1 (15.4 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: रोहित शर्मा ने पूरी की फिफ्टी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 गेदों पर अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने इस दौरान सात चौके और दो छक्के जड़े। रोहित ने अपनी पारी के दौरान जमकर पुल शॉट्स खेले और कीवी गेंदबाजों की धुनाई की।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: India 72/1 (14.2 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: ...जब गिरते-गिरते बचे रोहित!
IND vs NZ 2nd ODI Live: देखिए, रोहित के धुआंधार पुल शॉट
IND vs NZ 2nd ODI Live: शॉट्स की बौछार के साथ टीम का स्कोर हुआ 50 के पार
IND vs NZ 2nd ODI Live: इंडिया को जीत के लिए चाहिए 109 रन
IND vs NZ 2nd ODI Live: कीवी टीम से कौन रहा टॉप स्कोरर?
भारत ने शनिवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिये मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर तीन जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये। न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स 36 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।IND vs NZ 2nd ODI Live: भारत की ओर से किसकी झोली में कितने विकेट?
IND vs NZ 2nd ODI Live: कीवी टीम का सातवां विकेट भी गिरा
भारतीय टीम के हार्दिक पंड्या ने कीवी टीम को सातवां झटका तब दिया, जब उन्होंने मिशेल सेंटनर का विकेट झटक लिया। वह 39 बॉल्स का सामना कर सिर्फ 27 रन बना पाए थे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ तीन चौके जड़े। 31वें ओवर की पहली गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे थे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 103/7 (30.2 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: कीवी टीम में भी नहीं है कोई फेरबदल
IND vs NZ 2nd ODI Live: शमी से पंड्या तक...इन खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल!
IND vs NZ 2nd ODI Live: भारत ODI विश्वकप में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकता है- अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के दौरान परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकते हैं। इस ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से ओस मुक्त टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया। वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा जिसमें शाम को ओस की भूमिका अहम हो सकती है। अश्विनी अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘ एक दिशा में आगे बढ़ने और परिस्थितियों का मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता है क्योंकि आप परिस्थितियों को चुनौती नहीं दे सकते हैं। आपको परिस्थितियों को समझने और उनसे सामंजस्य बिठाना सीखना होता है। भारतीय टीम में ऐसा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हालांकि किसी दिन ओस, सीमा रेखा की दूरी और ऐसी ही कुछ चीजों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता और मुझे लगता है कि भारत को इस विश्वकप में इन्हीं चीजों से सतर्क रहना होगा।’’IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 65/6 (22.3 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: टीम का छठा विकेट, माइकल ब्रेसवेल भी लौटे पवेलियन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले में जिन माइकल ब्रेसवेल ने मैच का रुख बदल दिया था और शानदार शतक जड़ा था, उनके तौर पर कीवी टीम को दूसरे वनडे में छठा झटका लगा। वह 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर (मो.शमी की) ईशान किशन को अपना कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए। 30 बॉल पर वह सिर्फ 22 रन बना पाए थे और इस दौरान उन्होंने चार चौके जड़े थे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 58/6 (19.4 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: देखें, कैसे पंड्या ने लपका था कैच?
IND vs NZ 2nd ODI Live: आधी कीवी टीम ढेर, क्या सीरीज को 'जिंदा रख' पाएगी न्यूजीलैंड टीम?
IND vs NZ 2nd ODI Live: गया पांचवां विकेट, कैप्टन लैथम भी आउट
कीवी टीम की मौजूदा हालत देखकर यह सवाल फैंस के बीच उठने लगा कि क्या वह 100 रन का स्कोर भी बना पाएगी या नहीं? टीम को कप्तान टॉम लैथम के रूप में पांचवां झटका लगा। शार्दुल ठाकुर की बॉल पर उनका कैच शुभमन गिल ने लिया। 17 बॉल का सामना करते हुए वह सिर्फ एक रन बना पाए थे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 19/5 (11.1 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: कीवी टीम की हालत टाइट! गिरा चौथा विकेट
कीवी टीम की हालत फिलहाल पस्त मालूम पड़ रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 10 ओवर भी पूरे न हुए और टीम का चौथा विकेट ढेर हो गया। डेवन कॉनवे 16 बॉलों का सामना करने के बाद सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया के हार्दिक पंड्या की बॉल पर वह उन्हीं को अपना कैच गंवा बैठे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 15/4 (10 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: शर्मा ने शमी की यूं थपथपाई पीठ
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 15/3 (9.2 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड को मिशेल के तौर पर तीसरा झटका
कीवी टीम को तीसरा शॉक डी मिशेल के रूप में मिला। सातवें ओवर की पहली बॉल पर वह आउट हुए। मोहम्मद शमी की बॉल पर वह उन्हीं को अपना कैच गंवा बैठे। मिशेल सिर्फ तीन बॉल्स का सामना कर एक रन बना पाए थे।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 15/3 (8.3 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: कीवी टीम को दूसरा झटका, आउट हुआ यह प्लेयर
न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका तब लगा, जब एच निकल्स छठे ओवर की तीसरी बॉल पर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया था और वह इस दौरान सिर्फ दो रन बना पाए। मोहम्मद सिराज की बॉल पर शुभमन गिल ने उनका कैच लिया।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 10/3 (8.1 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live:...जब टॉस के बाद अपना फैसला ही भूल गए थे कैप्टन रोहित, देखें VIDEO
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के बाद अपना फैसला ही भूल गए। वह कुछ क्षणों के लिए सोच में पड़ गए थे कि उन्हें पहले बैटिंग या बॉलिंग में से क्या चुनना है। उन्होंने इस दौरान अपना सिर पकड़ लिया था, जबकि कीवी टीम के कप्तान और आसपास मौजूद लोग उनके रिएक्शन को देखकर मुस्कुराते हुए थोड़ा अचरज में पड़ गए थे कि आखिरकार शर्मा के साथ ऐसा क्या हुआ, जो वह अपना... पढ़ें, पूरी खबर।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 7/1 (4.4 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में नहीं कोई बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई थी।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 7/1 (4.1 Over)
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: कीवी टीम को पहला झटका, पहले ही ओवर में शमी ने फिन एलन को किया बोल्ड
कीवी टीम को भारत के मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में तब झटका दे दिया, जब उन्होंने फिन ऐलन को शून्य पर आउट कर दिया। वह पांच बॉल्स का ही सामना कर पाए थे और शमी ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: New Zealand 0/1 (1 Over)
India vs NZ 2nd ODI Live: भारत ने जीता टॉस, पर फैसला ही भूल गए थे कैप्टन रोहित!
टीम इंडिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। हालांकि, टॉस के दौरान एक रोचक वाकया देखने को मिला। हुआ यूं कि टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने फैसले को लेकर कुछ पलों के लिए भ्रम के भंवर में उलझ गए थे। वे इस दौरान माथा पकड़ कर चुप हो गए थे, जबकि कीवी टीम के कैप्टन टॉम लैथम उनकी शक्ल देख रहे थे। शर्मा सोच में पड़ गए थे कि उन्हें क्या फैसला लेना है। टीम के साथ उनकी काफी कुछ बात हुई थी कि उन लोगों को खुद को चैलेंज देना है और इन्हीं सब बातों के चक्कर में यह भूल गए थे कि उन्हें क्या (पहले बैटिंग या बॉलिंग) करना है।IND vs NZ 2nd ODI Live Score: कीवी टीम की यह है प्लेइंग-11
F Allen, D Conway, H Nicholls, D Mitchell, T Latham (c & wk), G Phillips, M Bracewell, M Santner, H Shipley, B Tickner, L Ferguson.IND vs NZ 2nd ODI Live Score: यह है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
R Sharma (c), S Gill, V Kohli, I Kishan (wk), SK Yadav, H Pandya, W Sundar, S Thakur, K Yadav, M Shami, M Siraj.India vs NZ: अगर कीवियों का भारत ने किया सफाया तो...
भारत ने अगर कीवी टीम को 3-0 को हराया तो वह वनडे में नबंर-1 टीम होगी। फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंडिया नंबर-3 पर है, जबकि पहले पायदान पर न्यूजीलैंड है।India vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया का रायपुर में यूं हुआ स्वागत
India vs NZ 2nd ODI: रायपुर में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से 'चहल टीवी' की खास रिपोर्ट
India vs NZ 2nd ODI: दूसरे वनडे मैच से जुड़े ये हैं डिटेल्स
India vs NZ 2nd ODI: करो या मरो का है दूसरा वनडे मुकाबला
हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्युसन और ब्लेयर टिकनर की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के खिलाफ गिल ने आसानी से रन जोड़े थे और ये तीनों अपनी गेंदबाजी में अधिक सटीकता लाना चाहेंगे। यह देखना होगा कि स्पिनर ईश सोढ़ी इस करो या मरो के मुकाबले के लिए पूर्ण फिटनेस हासिल कर पाते हैं या नहीं।India vs NZ 2nd ODI: कीवी नहीं हैं कमजोर क्योंकि कभी हार न मानने का दिखा जज्बा
श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड का कभी हार नहीं मानने का जज्बा दिखा और इससे टीम का मनोबल बढ़ा होगा। ऐसा नियमित रूप से नहीं होता कि सातवें नंबर पर खेलने उतरे ब्रेसवेल और आठवें नंबर पर उतरे मिशेल सेंटनर टीम को हार की कगार से वापसी कराएं। फिन एलेन ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम को ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो एक छोर संभाले रखे।India vs NZ 2nd ODI: बड़ी चिंता टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में
कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में लग रहे हैं और उन्हें अच्छी शुरुआत भी मिली है लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। वह भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। हालांकि बड़ी चिंता गेंदबाजी विभाग में है। बुधवार को माइकल ब्रेसवेल ने अकेले दम पर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया था। भारत ने पहले वनडे में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की जगह शारदुल ठाकुर को मौका दिया था क्योंकि वह बल्लेबाजी में बेहतर विकल्प हैं। लेकिन प्रबंधन को जल्द ही फैसला करना होगा कि उसे एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो बल्लेबाजी कर पाए या ऐसा विशेषज्ञ गेंदबाज जो अपनी अतिरिक्त गति से विरोधी टीम को ध्वस्त कर सके और साथ ही बीच के ओवरों में भी विकेट हासिल कर सके।India vs NZ 2nd ODI: पहले वनडे में क्या हुआ था?
न्यूजीलैंड की टीम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले मैच में 131 रन पर छह विकेट गंवाने के बावजूद 206 रन और बनाने में सफल रही थी जो भारत के लिए चिंता का सबब होगा। मेहमान टीम वापसी करते हुए जोरदार जीत दर्ज करने के करीब थी लेकिन मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शुभमन गिल ने बल्ले से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दोहरा शतक जड़ा और अकेले दम पर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।India vs NZ 2nd ODI: भारत की ओर से फैंस को हैं ये उम्मीदें
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रृंखला जीतने की कवायद में जुटे भारत को अपने मध्यक्रम से अधिक रन और डेथ ओवरों में गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले कुछ समय से प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हार्दिक पंड्या से पारी के अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ रनों की उम्मीद होगी। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद मध्य क्रम में जगह पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन हैदराबाद में पहले वनडे में नाकाम रहने के बाद इस बार मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।India vs NZ 2nd ODI: कब, कहां और कितने बजे से मुकाबला?
टीम इंडिया और कीवी खेमे के बीच दूसरा वनडे मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर एक बजे होगा।India vs NZ 2nd ODI LIVE: न्यूजीलैंड की टीम में हैं प्लेयर्स
टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, और ब्लेयर टिकनर।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited