Ind vs NZ:...जब टॉस के बाद अपना फैसला ही भूल गए थे कैप्टन रोहित शर्मा, देखें- फिर क्या हुआ?
Ind vs NZ 2nd ODI: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई थी।
Ind vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉस के बाद अपना फैसला ही भूल गए। वह कुछ क्षणों के लिए सोच में पड़ गए थे कि उन्हें पहले बैटिंग या बॉलिंग में से क्या चुनना है। उन्होंने इस दौरान अपना सिर पकड़ लिया था, जबकि कीवी टीम के कप्तान और आसपास मौजूद लोग उनके रिएक्शन को देखकर मुस्कुराते हुए थोड़ा अचरज में पड़ गए थे कि आखिरकार शर्मा के साथ ऐसा क्या हुआ, जो वह अपना डिसीजन ही भूल गए।
दरअसल, शनिवार (21 जनवरी, 2023) को छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले के लिए दोपहर एक बजे टॉस हुआ। दोनों कप्तानों के साथ रवि शास्त्री और जवगल श्रीनाथ मैदान में थे। सिक्का उछाले जाने के बाद शर्मा कुछ सेकेंड्स के लिए चुप हो गए और उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया था।
लैथम इस दौरान इधर-उधर मुस्कुराते हुए उन्हें देखने लगे, जबकि थोड़ा सा ब्रेक लेने के बाद शर्मा ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया और फिर न्यूजीलैंड के कैप्टन से हाथ मिलाया। दरअसल, शर्मा की टीम के साथ काफी कुछ बात हुई थी कि उन लोगों को खुद को चैलेंज देना है और इन्हीं सब बातों के चक्कर में यह भूल गए थे कि उन्हें क्या (पहले बैटिंग या बॉलिंग) करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited