India से दूसरे ODI में क्यों हुआ NZ को नुकसान? हार के बाद कैप्टन Tom Latham का आया यह बयान

India vs New Zealand 2nd ODI: कीवी टीम के कैप्टन-विकेटकीपर टॉम लैथम भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 17 बॉल का सामना कर सिर्फ एक रन बना पाए थे। शार्दुल ठाकुर की बॉल पर उनका कैच शुभमन गिल ने लपका था।

India vs New Zealand 2nd ODI: कीवी टीम के कैप्टन-विकेटकीपर टॉम लैथम। (फाइलः एपी)

India vs New Zealand 2nd ODI: टीम इंडिया से दूसरा वनडे मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि पार्टनरशिप बनाने में नाकाम रहने से उनकी टीम को नुकसान हुआ है। शनिवार (21 जनवरी, 2023) को रायपुर के मैदान में मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया, "टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए यह अच्छा दिन नहीं था। भारतीय टीम ने शुरु से अच्छी बॉलिंग की और उन्हें हमें कुछ भी (रन बनाने का मौका) नहीं हासिल होने दिया। हम इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को देंगे।"

संबंधित खबरें

बकौल लैथम, "थोड़ा पिच का योगदान था, जिससे गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। बदकिस्मती से हम पार्टनरशिप जमाने में नाकामयाब रहे। हर बार आप अच्छी परफॉर्मेंस देने की कोशिश करते हैं, पर दुर्भाग्य से हम इस बार उतना तेजी से वह नहीं कर पाए।"

संबंधित खबरें
End Of Feed