India vs New Zealand 2nd T-20: 'कांटे' का था मैच- हार के बाद कीवी टीम कै कैप्टन मिशेल सैंटनर ने इस बात पर जताया मलाल

India vs New Zealand 2nd T-20 Match: न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए।

India vs NZ 2nd T-20 Match: लखनऊ में भारतीय टीम से दूसरा टी-20 हारने के बाद हार्दिक पंड्या से बात करते हुए कीवी टीम के कैप्टन मिशेल सैंटनर। (एपी फोटो)

India vs New Zealand 2nd T-20 Match: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारत से दूसरा टी-20 मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिशेल सैंटनर ने कहा कि वे लोग (कीवी टीम) इस रोमांचक मैच में जीत के काफी नजदीक तक पहुंच गए थे, मगर कुछ और रन होते तब शायद जीत उनके पक्ष में होती। मलाल जताते हुए उन्होंने संकेत दिया कि अगर 10-15 रन और बने होते तो शायद उनकी स्थिति कुछ और हो सकती थी।

रविवार (29 जनवरी, 2023) को मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान कीवी टीम के कैप्टन ने कहा, "यह बढ़िया क्रिकेट मैच रहा। हमने अच्छी गेंदबाजी की। काफी करीब तक पहुंचे, पर हमने अगर 10-15 रन और बनाए होते तब उन रनों ने हमारी मदद की होती। गेंद काफी बाउंस (उछल रही थी) हो रही थी, इसलिए पिच काफी चुनौती भरी रही। आप जब बैटिंग करते हैं, तब आपको बहुत अधिक नहीं पता होता है कि क्या अच्छा स्कोर होता है। हम 140-160 रन सोच कर चल रहे थे, जबकि 120 भी बढ़िया स्कोर होता।"

End Of Feed