IND vs NZ 3rd T20 Highlights: इंडिया के हुनर-हौसला के आगे हारे कीवी, 66 रन पर ढेर कर हासिल की अपनी सबसे बड़ी जीत, सीरीज भी 2-1 से जीती
IND vs NZ 3rd T20 Highlights: इंडिया के हुनर-हौसला के आगे हारे कीवी, 66 रन पर ढेर कर हासिल की अपनी सबसे बड़ी जीत, सीरीज भी 2-1 से जीती
IND vs NZ 3rd T20 Highlights, India vs New Zealand T20 Cricket Highlights (भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 क्रिकेट मैच हाईलाइट्स): टीम इंडिया ने बुधवार (एक फरवरी, 2023) को न्यूजीलैंड को तीसरे टी-20 में करारी मात दी। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और बॉलर्स (हार्दिक पंड्या, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक) की धारदार गेंदबाजी के बलबूते टीम ने कीवियों को 168 रन से हराया। यह एक लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। हार्दिक एंड कंपनी ने इस जीत के साथ ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी। 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर भारत ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसमें गिल ने 63 बॉल्स पर 126 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और सात छक्के जड़े, जबकि जवाबी पारी में न्यूजीलैंड खेमे को जीत के लिए 235 रन चाहिए थे, पर वे केवल 12.1 ओवर्स में 66 रन पर ढेर हो गए।
IND vs NZ 3rd T20 Live Score Streaming, Full Scorecard: Watch Here
"हां...हम हैं चैंपियंस!"
कौन बना प्लेयर ऑफ दि सीरीज?
टीम इंडिया के टी-20 कप्तान हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ दि सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें इसके लिए ढाई लाख रुपए का चेक भी दिया गया।गरजे-बरसे गिल, किंग कोहली को इस मामले में पछाड़ा
गिल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को चारों ओर पीटते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। उन्होंने महज 63 गेंद में 12 चौके और सात छक्के जमाये जिससे भारत ने चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिल का भारतीय बल्लेबाजों में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ा स्कोर भी है। गिल ने इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा। कोहली ने पिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी।जीत के बाद किसे क्या मिला?
ट्रस्टेड प्लेयर ऑफ दि मैच- सूर्य कुमार यादव, गेम चेंजर ऑफ दि मैच- राहुल त्रिपाठी, पावर प्लेयर ऑफ दि मैच- शुभमन गिल और प्लेयर ऑफ दि मैच- शुभमन गिल।रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत, समझें- कैसे?
भारत ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के खिलाफ (143 रन से) 2018 में डबलिन में हासिल की थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के दो पूर्णकालिक देशों के बीच रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है।गिल का टी20 में पहला शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर जीती श्रृंखला
भारत ने शुभमन गिल के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहले (नाबाद 126 रन) शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर रनों के हिसाब से इस प्रारूप में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।NZ के यूं ढहे आखिर के दो विकेट्स
कीवी टीम के आखिर के दो विकेट्स क्रमशः 12वें ओवर की पांचवीं बॉल और 13वें ओवर की पहली बॉल पर गिरे। पहले बी.टिकनर एक रन पर हार्दिक पंड्या की बॉल पर ईशान किशन को अपना कैच गंवा बैठे, जबकि उनके बाद डी.मिशेल 35 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर शिवम मावी को अपना कैच दे बैठे।India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: कीवी टीम का गिरा आठवां विकेट, शून्य पर फर्ग्युसन हुए आउट
न्यूजीलैंड की टीम को लॉकी फर्ग्युसन के रूप में 10वें ओवर की चौथी बॉल पर आठवां झटका लगा। टीम का स्कोर तब 54 रन था और यह बल्लेबाज हार्दिक पंड्या की बॉल पर उमरान मलिक को कैच दे बैठा और शून्य पर आउट हो गया।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 55/8 (9.5 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: सैंटनर भी गए, लगा छठा झटका
टीम इंडिया ने माइकल सैंटनर के रूप में कीवी टीम को छठा झटका दिया। नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर वह आउट हुए और शिवम मावी की बॉल पर राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच लिया। वह 13 बॉल खेलकर सिर्फ 13 रन ही बना पाए।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 53/6 (8.3 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: भारतीय बॉलर्स की आंधी में उड़ गई आधी कीवी टीम, ब्रेसवेल के तौर पर पांचवां झटका
टीम इंडिया के बॉलर्स की धारदार बॉलिंग की आंधी में बुधवार को आधी कीवी टीम बड़ी तेजी से उड़ गई। ब्रेसवेल के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा। वह पांचवें बॉल की तीसरी बॉल पर उमरान मलिक की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। वह सिर्फ आठ बॉल्स का सामना कर आठ रन बना सके थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 21/5 (4.3 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: कीवी टीम को लगा चौथा झटका, फिलिप्स भी गए
कीवी टीम को चौथा झटका तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स के रूप में लगा। वह हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को अपना कैच थमा बैठे और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 7/4 (2.4 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: कीवी टीम की हालत पस्त, अर्शदीप ने लिया एक और विकेट
न्यूजीलैंड टीम के मार्क चैपमैन खाता भी नहीं खोल पाए और आउट हो गए। उनका कैच ईशान किशन ने अर्शदीप सिंह की बॉल पर लिया। वह सिर्फ दो बॉल का सामना कर सके थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 7/3 (2.2 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: डेवन कॉनवे भी गए, अर्शदीप ने पहुंचाया पवेलियन
न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने दिया। उन्होंने डेवन कॉनवे को आउट किया, जबकि पंड्या ने कैच लिया। वह दो बॉल पर सिर्फ एक रन ही बना पाए थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 5/3 (2 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: कीवी टीम को हार्दिक ने दिया पहला झटका, फिन आउट
न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका पहले ओवर में टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने दिया। ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्होंने फिन ऐलन को आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लपका था और वह चार बॉल पर सिर्फ तीन रन बना पाए थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: New Zealand 4/2 (1.4 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: शुभमन गिल Kills! 54 बॉल्स पर जड़ा सैकड़ा
टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 54 बॉल्स पर 100 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के जड़े, जबकि उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 17.2 ओवर्स में 200 रन को क्रॉस कर लिया।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 228/3 (19 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: टीम इंडिया को दूसरा झटका, त्रिपाठी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गंवा बैठे विकेट
टीम इंडिया को दूसरा झटका तब लगा, जब राहुल त्रिपाठी नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हो गए। भारत का स्कोर तब 87 रन था और फुलटू फॉर्म में ताबड़तोड़ शॉट्स लगा रहे थे। हालांकि, इसी बीच, वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ईश सोढ़ी की बॉल पर लॉकी फर्ग्युसन को अपना कैच गंवा बैठे। 22 बॉल्स पर उन्होंने टीम के लिए 44 रन जुटाए, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 112/2 (10.5 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE Score: भारत को पहला झटका! किशन आउट
टीम इंडिया को पहला झटका तब लगा, जब ईशान किशन ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वह सिर्फ तीन बॉल्स का सामना कर पाए और एक रन बनाकर पवेलियन चलते बने।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 27/1 (3.5 Over)
India vs NZ 3rd T-20 LIVE: टीम इंडिया ने क्यों लिया पहले बैटिंग का फैसला?
पहले बल्लेबाजी के पीछे के फैसले को लेकर टीम इंडिया के कैप्टन हार्दिक पंड्या ने कहा- हम रन स्कोर करना चाहते हैं। हमने यहां पर (गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में, जो अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम है) जब आईपीएल का फाइनल खेला था, तब गेंद दूसरी पारी में उछाल नहीं मार रही थी। ऐसे में उसी चीज को ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।India vs NZ T-20 LIVE: न्यूजीलैंड की टीम में कौन-कौन?
फिन ऐलन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कैप्टन), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर और बेंजामिन लिस्टर।India vs NZ 3rd T-20 LIVE: ये है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (हार्दिक पंड्या), दीपक हुड्डा, शिवम मावी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।हेड टू हेड में भारत का पलड़ा है भारी
हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक खेले गए 24 मैच में 13 में टीम इंडिया ने जबकि 10 में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है। एक मुकाबला बिना किसी निर्णय के खत्म हुआ है।राहुल त्रिपाठी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका
2023 का साल वनडे ईयर है, ऐसे में युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका है। पिछले दो मैच की बात करें तो राहुल त्रिपाठी अपने बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं।अहमदाबाद की पिच पर जमकर बरसते हैं रन
लखनऊ में हुए पिछले मैच की बात करें तो स्पिन फ्रैंडली विकेट होने के कारण एक लो-स्कोर वाला मैच रहा था। उस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा था, लेकिन अहमदाबाद की पिच पर फैंस को रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। यहां खेले गए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में दोनों पारियों में 160 से ज्यादा रन बने हैं।निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार
निर्णायक मुकाबलों की बात करें तो पिछले 13 मुकाबलों में से 12 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। टीम की कोशिश होगी कि वह इस प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखेंगे। फिलहाल दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।2019 के बाद घर में सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया
पिछले 10 साल की बात करें तो टीम इंडिया 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारी थी। 2019 के बाद टीम इंडिया घर में कोई सीरीज नहीं हारी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया की कोशिश इस सिलसिले को बरकरार रखने की होगी।पृथ्वी शॉ को भी मिल सकता है मौका
टी20 स्क्वॉड में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ को इस मैच में मौका मिल सकता है। वनडे में शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का बल्ला इस टी20 सीरीज में अब तक खामोश रहा है। यही कारण है पृथ्वी शॉ को टीम मैनेजमेंट आजमा सकती है।China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited