IND vs NZ 3rd ODI Highlights: तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटक टीम इंडिया ने सीरीज में कर दिया सफाया, ODI रैकिंग में बन गई नंबर-1
IND vs NZ 3rd ODI Highlights: तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटक टीम इंडिया ने सीरीज में कर दिया सफाया, ODI रैकिंग में बन गई नंबर-1
भारतीय टीम ने मंगलवार (24 जनवरी, 2023) को न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 90 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ कीवी खेमे का तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में सफाया कर दिया और आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम बन गई। भारत की जीत से पहले न्यूजीलैंड पहले पायदान पर था। दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए थे, जबकि कीवी टीम को जीत के लिए 386 रन बनाने थे। पर होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड 41.2 ओवर्स में 295 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में कीवी टीम को मात देकर आईसीसी टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली है। फिलहाल टीम इंडिया के खाते में 44 मैचों के साथ 114 की रेटिंग है, जबकि दूसरे नबंर पर इंग्लैंड (30-113), तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया (32-112), चौथे पर न्यूजीलैंड (29-111) और पांचवें पर पाकिस्तान (25-106) का नाम है।
IND vs NZ 3rd ODI Live Score Streaming: Watch Here
IND vs NZ 3rd ODI Live: जीत के बाद किसे क्या मिला?
स्ट्रॉन्गेस्ट परफॉर्मर ऑफ दि मैच - रोहित शर्मा, गेम चेंजर ऑफ दि मैच - हार्दिक पंड्या, पावर प्लेयर ऑफ दि मैच - शुभमन गिल और प्लेयर ऑफ दि मैच - शार्दुल ठाकुर।IND vs NZ 3rd ODI Live: तीन मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप
भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीनस्वीप किया।IND vs NZ 3rd ODI Live: टीम को छठा झटका, 138 रन बनाकर आउट
जिन सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे से पूरी न्यूजीलैंड की टीम को बड़ी आस थी, वह आउट हुए और उनके रूप में टीम को छठा झटका लगा। वह 32वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। उमरान मलिक की बॉल पर टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने उनका कैच लपका। उन्होंने 100 बॉल्स पर 138 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 चौके और आठ छक्के लगाए।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 255/6 (35 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: एक-एक कर के ढेर हुए तीन विकेट, अब तक कुल पांच झटके
कीवी टीम को डी.मिशेल के रूप में तीसरा विकेट (25.1वें ओवर में), टी.लैथम के रूप में चौथा विकेट (25.2 ओवर्स) और ग्लेन फिलिप्स के नाते पांचवां झटका लगा। वह 28वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 129/2 (13 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: कीवी टीम के संकटमोचक बनेंगे कॉनवे?
डेवन कॉनवे फिलहाल जिस पेस और अंदाज में खेल रहे हैं, उस लिहाज से वह कीवी टीम के 'संकटमोचक' बन सकते हैं। उन्होंने छक्के के साथ अपना सैकड़ा पूरा किया। 71 बॉल्स पर उन्होंने 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल रहे।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 175/2 (24 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: कुलदीप के हाथ लगा कीवी टीम का दूसरा विकेट
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 137/2 (20.1 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: डेवन कॉनवे ने पूरा किया पचासा
न्यूजीलैंड के फिन ऐलन के बाद टीम को साधने का काम डेवन कॉनवे और हेनरी निकल्स ने किया। कॉनवे ने पचासा जड़ दिया, जबकि निकल्स भी फिफ्टी की दिशा में आगे बढ़ रहे थे। हालांकि, वह पचासा पूरा कर पाते, इससे पहले ही उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।IND vs NZ 3rd ODI Live: पंत 2022 की आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र भारतीय
पिछले साल के आखिर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अब उपचार करा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 की आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए। उन्होंने 2022 में दो शतक और चार अर्धशतक भी लगाए। पंत ने 2022 में टेस्ट मैचों में 21 छक्के लगाए तथा विकेटकीपर के रूप में 23 कैच लेने के अलावा उन्होंने छह स्टंप आउट भी किए।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 86/1 (12.2 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: कोहली के दो दृष्टिबाधित दीवानों को सहायकों संग स्टेडियम में प्रवेश से रोका गया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में मंगलवार को खेले गए एक दिवसीय मैच के गवाह बनने पहुंचे दो दृष्टिबाधितों को पुलिसकर्मियों ने पर्याप्त टिकटों के अभाव में उनके सहायकों के साथ प्रवेश करने से रोक दिया। हालांकि, धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के दीवाने दोनों दृष्टिबाधितों को उनके सहायकों के साथ प्रवेश की अनुमति मानवीय आधार पर कुछ देर बाद दे दी गई। चश्मदीदों ने बताया कि भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान आशीष चौहान और अभिषेक नामदेव अपने दो सहायकों के साथ होलकर स्टेडियम पहुंचे थे।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 71/1 (9.4 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: कीवी टीम से इस गेंदबाज ने रन देने के मामले में "जड़ी सेंचुरी"
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जहां दो बल्लेबाजों (रोहित शर्मा और शुभमन गिल) ने सेंचुरी जड़ीं, वहीं कीवी टीम के जैकब डफी ने भी गेंदबाजी में रन देने के मामले में सैकड़ा जड़ा। दरअसल, उन्होंने 10 ओवर फेंककर 100 रन दिए और इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी झटके।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 44/1 (7 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: पहला विकेट झटकने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स ने यूं मनाया जश्न
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: New Zealand 23/1 (5.2 Over)
न्यूजीलैंड 1 ओवर में 5/1
हार्दिक पांड्या ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया।IND vs NZ 3rd ODI Live: कब-कब उड़े टीम इंडिया के विकेट?
टीम इंडिया का छठा विकेट (वॉशिंगटन सुंदर का) 42.2वें ओवर में, सातवां विकेट (शार्दुल ठाकुर का) 47.6 ओवर में, आठवां विकेट (हार्दिक पंड्या का) 48.4 ओवर में और फिर नौवां विकेट (कुलदीप यादव का) 49.6 ओवर में गिरा। टीम इंडिया ने नौ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए हैं।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 385/9 (50 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: पंड्या ताबड़तोड़ बल्ले से निकाल रहे रन
टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या फिलहाल आक्रामक मोड में नजर आ रहे हैं। 47.3 ओवर्स के दौरान वह 33 बॉल पर 21 रन बना चुके थे और उन्होंने इस दौरान दो चौके और दो छक्के जड़े। पिच पर उनका साथ फिलहाल शार्दुल ठाकुर दे रहे हैं, जिन्होंने 15 बॉल्स पर 19 रन बना लिए हैं।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 367/7 (47.5 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live:...जब कीवी टीम के हाथ लगा बड़ा विकेट
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 312/5 (42 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: टीम को कब-कब लगा चौथा और पांचवां झटका?
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जब-जब आउट हुए तब टीम इंडिया को क्रमशः चौथा और पांचवां झटका लगा। कोहली 27 बॉल्स का सामना कर सिर्फ 36 रन बना पाए, जबकि यादव नौ गेंदों का सामना कर सिर्फ 14 रन टीम के लिए जोड़ सके। कोहली का कैच डफी की बॉल पर ऐलन ने झटका, जबकि यादव का विकेट भी उन्होंने लिया। हालांकि, स्काई का कैच कॉनवे ने लिया।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 309/5 (41 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: टीम इंडिया को तीसरा झटका, किशन रन आउट
विकेटकीपर-बैट्समैन ईशान किशन के रूप में भारतीय खेमे को तीसरा झटका लगा। वह 24 गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। दरअसल, शॉट खेलने के बाद कोहली के साथ रन को लेकर हुए भ्रम के चलते वह रन आउट हुए।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 274/3 (35. 1 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: रोहित ने 3 साल बाद जड़ा ODI शतक, 30वीं सेंचुरी बना ऐसा करने वाले बने चौथे क्रिकेटर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंंतिम मुकाबले में आखिरकार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और इस बार वो शतक बनाकर ही माने। लंबे समय से वनडे शतक से दूर रहे रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपना 30वां...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 247/2 (31 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: गिल के तौर पर टीम इंडिया को दूसरा झटका
टीम इंडिया के दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी अपना सैकड़ा पूरा करने के बाद आउट हो गए। वह 78 बॉल्स का सामना कर 112 रन बना पाए थे, जिसमें उन्होंने 13 चौके और पांच छक्के जड़े थे। ब्लेयर टिकनर की बॉल पर डेवन कॉनवे ने उनका विकेट झटका।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 233/2 (29. 1 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: रोहित ने खत्म किया सैकड़े का सूखा, 3 साल बाद जमाया शतक
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 83 बॉल्स पर 100 रन बनाए। उन्होंने अपनी सेंचुरी में नौ चौके और छह छक्के जड़े। हालांकि, सैकड़ा जड़ने के बाद वह खुल कर खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। 27वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने उनका विकेट लिया।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 231/2 (28. 4 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: मैदान में जम गए रोहित-गिल, देखें- कैसे की साझेदारी और जुटाए रन
रोहित-गिल ने 45 बॉल्स पर 50 रन की साझेदारी की, जबकि 76 बॉल्स पर 100 रन और फिर 107 गेंदों पर 150 रन की पार्टनरशिप की। फिलहाल दोनों पिच पर जमे हैं और वे टीम के लिए रन निकाल रहे हैं।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 164/0 (19. 4 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: छा गए रोहित!
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 146/0 (16. 4 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: टीम के दोनों ओपनर्स (रोहित-गिल) के पचासे पूरे
टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 33 बॉल्स पर 50 रन जड़े, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने उनके बाद 41 गेंदों पर 50 रन बनाए और अर्धशतक जमाया। उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े।IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 128/0 (15 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: जमने के मूड में गिल! जड़ने लगे शॉट्स
IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 42/0 (7 Over)
IND vs NZ 3rd ODI Live: मैच से पहले क्या बोले रोहित शर्मा?
टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले बैटिंग करते! चूंकि, सीरीज वह पहले ही अपने नाम कर चुके हैं, इसलिए वह अपनी टीम को चुनौती भरी परिस्थितियों में डालते। हालांकि, भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं। पहला- मोहम्मद शमी और मो.सिराज इस मैच में नहीं हैं। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है। IND vs NZ 3rd ODI Live Score: India 3/0 (1 Over)IND vs NZ 3rd ODI Live: यह है न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
फिन एलन, डेवन कॉन्वे, हेनरी निकल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कैप्टन और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर और लॉकी फर्गसन।IND vs AUS 1st Test , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच लाइव स्कोर: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर , IND का Live Cricket Score 105-0
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी ओजावा और एलिज़ाबेथ नोगुएरस की जोड़ी का कमाल प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: तुलसी-बनफशेह की जोड़ी ने बेनेट यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की, महिला सेमीफाइनल में जगह बनाई
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
FIP Promotion India Padel Open: ऐनीज-डोमेनेच की जोड़ी ने सीधे सेटों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited