IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड आज इस प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर सकती हैं

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम जब आज इंदौर के मैदान पर तीसरा वनडे मैच खेलने उतरेंगी तो दोनों टीमें अपने एकादश को लेकर काफी गंभीर रहेंगी। खासतौर पर कीवी टीम जो इस सीरीज को पहले ही गंवा चकी है।

भारत-न्यूजीलैंड वनडे (AP)

आज जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेंगी तो मेजबान टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि कीवी टीम सीरीज के अंत में जीत दर्ज करके कुछ राहत महसूस करना चाहेगी। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में टीम इंडिया तीसरे वनडे में कुछ प्रयोग कर सकती है जबकि न्यूजीलैंड को अगर अपनी लाज बचानी है तो उसे अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ मैदान पर उतरना होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने पहले मैच में दोहरा शतक जड़ा और कम स्कोर वाले दूसरे मैच में 40 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छी शुरुआत की है और वह उसे बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे। भारतीय टीम श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने के बावजूद इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होगी कि अभी तक केवल गिल और रोहित ही रन बना पाए हैं। यह भी सच्चाई है कि अन्य बल्लेबाजों को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं ऐसे में ईशान किशन, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों के पास मैच परिस्थिति में बल्लेबाजी अभ्यास का अच्छा मौका होगा।

विराट कोहली को बाएं हाथ के स्पिनरों को खेलने में फिर से परेशानी हो रही है। इस करिश्माई बल्लेबाज को मिशेल सैंटनर ने लगातार आउट किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले चार पारियों में तीन शतक जड़ने वाले कोहली पिछले दो वनडे मैचों में सस्ते में आउट हो गए थे क्योंकि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर उनकी कमजोरी को उजागर कर दिया था। इस साल जबकि विश्व कप होना है तब कब कोहली अपनी इस कमजोरी से जल्द से जल्द पार पाना चाहेंगे।

End Of Feed